ETV Bharat / state

कोरोना अपडेट: 9 नए कोरोना मरीज आए सामने, 281 हुई कुल संक्रमितों की संख्या

author img

By

Published : Aug 30, 2020, 3:52 AM IST

बालाघाट जिले में कोरोना के कुल 9 मरीज सामने आए हैं. इन मरीजों को उपचार के लिए आईटीआई के पीछे बुढ़ी बालाघाट में बनाये गये कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

9 new corona patients appeared
9 नए कोरोना मरीज आए सामने

बालाघाट। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि जिला चिकित्सालय बालाघाट की ट्रू-नाट लैब से 3 मरीजों और अहमदाबाद की सुप्राटेक लैब से 6 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इन मरीजों को उपचार के लिए आईटीआई के पीछे बुढ़ी बालाघाट में बनाये गये कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से एक मरीज मलाजखंड का है, जो बाहर से आया है. एक मरीज वार्ड नंबर-32 की महिला है, जो भोपाल से आई है. एक महिला ओरम सिटी की है, जो पहले कोरोना पाजेटिव आए मरीज के सम्पर्क में आई है. एक मरीज लांजी तहसील के ग्राम बिंझलगांव का 38 वर्षीय महिला है. दो मरीज खैरलांजी तहसील के ग्राम घुबड़गोंदी के हैं, जिसमें एक 17 वर्ष का बालक है और दूसरा मरीज 71 वर्षीय बुजुर्ग है. तीन मरीज लालबर्रा के है, जिसमें एक 31 वर्षीय पुरूष, दूसरा 50 वर्षीय पुरूष एवं तीसरा मरीज 54 वर्षीय महिला है.

इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 281 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें से 213 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 64 मरीजों का आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. 3 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और एक मरीज की मृत्यु हो चुकी है.

बालाघाट। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि जिला चिकित्सालय बालाघाट की ट्रू-नाट लैब से 3 मरीजों और अहमदाबाद की सुप्राटेक लैब से 6 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इन मरीजों को उपचार के लिए आईटीआई के पीछे बुढ़ी बालाघाट में बनाये गये कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से एक मरीज मलाजखंड का है, जो बाहर से आया है. एक मरीज वार्ड नंबर-32 की महिला है, जो भोपाल से आई है. एक महिला ओरम सिटी की है, जो पहले कोरोना पाजेटिव आए मरीज के सम्पर्क में आई है. एक मरीज लांजी तहसील के ग्राम बिंझलगांव का 38 वर्षीय महिला है. दो मरीज खैरलांजी तहसील के ग्राम घुबड़गोंदी के हैं, जिसमें एक 17 वर्ष का बालक है और दूसरा मरीज 71 वर्षीय बुजुर्ग है. तीन मरीज लालबर्रा के है, जिसमें एक 31 वर्षीय पुरूष, दूसरा 50 वर्षीय पुरूष एवं तीसरा मरीज 54 वर्षीय महिला है.

इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 281 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें से 213 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 64 मरीजों का आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. 3 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और एक मरीज की मृत्यु हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.