बालाघाट। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का मिलने का सिलसिला जारी है. अब मरीज शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों से भी पॉजिटिव निकल रहे हैं. आज कुल 7 नए कोरोना मरीज मिले हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि जिला अस्पताल की ट्रू-नाट लैब से तीन मरीजों के सैंपल कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं. इन मरीजों को उपचार के लिए आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाये गये कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
इन तीन मरीजों में एक मरीज गढ़ी का पुरुष है, दूसरा मरीज कोसमी की गर्भवती महिला है और तीसरा मरीज लिंगा का निवासी है. ये तीनों मरीज बाहर से आए हैं.
देर शाम को प्राप्त रिपोर्ट में 4 मरीज कोरोना पाॅजिटिव आए हैं. इनमें से तीन मरीज वारासिवनी के वार्ड नंबर-9 के निवासी हैं और एक मरीज वारासिवनी तहसील के ग्राम आमगांव का निवासी है. इन चारों मरीजों की ट्रेवल एवं कांटेक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है. इन मरीजों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल बुढ़ी में भर्ती कराया जा रहा है. डॉ पांडेय ने बताया कि शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 4 कोरोना पाजेटिव मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें आज डिस्चार्ज कर दिया गया है.
जिले में अब तक कुल 272 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें से 213 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 55 मरीजों का आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. 3 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और एक मरीज की मौत हो चुकी है.