बालाघाट। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनोज पांडेय ने बताया कि देर रात आईसीएमआर लैब जबलपुर से प्राप्त रिपोर्ट में 7 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जबकि बीते दिन ही पांच मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 44 हो गई है.
16 अगस्त को देर रात आई रिपोर्ट के अनुसार, लालबर्रा तहसील के जबलटोला गांव का 56 वर्षीय पुरूष और 48 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, ये दोनों पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आये मरीजों के संपर्क में थे, तीसरा मरीज मलाजखंड की 41 वर्षीय महिला है, जो नैनपुर मंडला से आई है, चौथा मरीज मलाजखंड का 30 वर्षीय युवक है, जो क्वारेंटाइन सेंटर में ड्यूटी पर तैनात था. पांचवां मरीज बेगुसराय बिहार का 29 वर्षीय युवक है और छठवां मरीज समस्तीपुर बिहार का 31 वर्षीय पुरूष है, यह दोनों मरीज साथ में बालाघाट आए हैं. सातवां मरीज वार्ड नंबर-20 समनापुर का है, जो नागपुर से आया है. इन सभी मरीजों को इलाज के लिए आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है.
जिले में अब तक कुल 209 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिनमें से 161 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 44 मरीजों का कोविड अस्पताल बालाघाट में उपचार किया जा रहा है, तीन मरीजों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है, जिनमें से एक मरीज की मौत हो चुकी है.