बालाघाट। जिले की लांजी थाना पुलिस को अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 4 सदस्यों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. इस गिरोह ने लांजी क्षेत्र के ग्राम बिसोनी, दूल्हापुर और इटोरा में लगातार लोगों के घरों को रात के समय ताला तोड़कर अपना निशाना बनाया था. अलमारी का ताला तोड़कर सोने- चांदी के गहने समेच कैश की चोरी को अंजाम दिया था, पुलिस ने इनके पास से लगभग 3 लाख रुपए नगद सहित सोने चांदी के जेवरात बरामद किया है. इन चोरों पर 2-2 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था.
लांजी एसडीओपी नितेश भार्गव ने बताया कि, विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि, ग्राम भालवा निवासी तेजलाल पन्द्रे की गतिविधिया संदिग्ध हैं. वो लांजी क्षेत्र की चोरियों में शामिल हो सकता है, सूचना पर तेजलाल पन्द्रे को पुलिस ने कस्टडी में लेकर सख्ती से पूछताछ की. जहां उसने अपने साथी तिजेश उर्फ लालू मोहारे, अरविंद दशहरे, महाराष्ट्र राज्य के महेन्द्र नागवंशी, महाराष्ट्र के ही सुनील ब्रम्हे के साथ मिलकर, रात के समय सूने घरों का ताला तोड़कर चोरी करना कबूल किया. उसने बताया कि, करीब एक साल पहले लांजी क्षेत्र में करीब 06 मकानों का ताला तोड़कर चोरी किया था. आरोपी के साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया और सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें सभी ने अपना जुर्म कबूल किया और चोरी का माल बरामद कर लिया गया.
कुल 8 चोरियों का खुलासा हुआ है, जिसमें से 06 प्रकरणों में एक लैपटॉप, मॉनीटर, एक मोबाइल, एक चांदी की करधन, 19 चांदी के सिक्के, चांदी की पायल, दो सोने के मंगलसूत्र, सोने का झुमका, सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल, दो सोने की नाक की नथ, चांदी के सिक्के, चांदी की पायल, सोने की अंगूठी, चांदी की पायल एक लैपटॉप, होम थियेटर, एलसीडी टीवी बरामद करने में सफलता मिली है. पुलिस ने कुल 3 लाख 15 हजार रुपये का माल बरामद किया है.