बालाघाट। तमाम प्रयासों के बावाजूद रोजाना कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. 17 जुलाई को तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जबकि 18 जुलाई को भी दो नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 64 हो गई है, जिसमें से 46 मरीज ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं और 18 मरीजों का इलाज जारी है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय के मुताबिक 18 जुलाई की देर रात आई संदिग्धों की जांच रिपोर्ट में दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें से एक मरीज लालबर्रा का है, जो 16 जुलाई को बेंगलुरू से वापस आया था, जबकि दूसरा मरीज लांजी तहसील के ककोड़ी गांव का है, जो हैदराबाद से 16 जुलाई को वापस लौटा था. दोनों मरीजों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था, जिन्हें इलाज के लिए गायखुरी के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में रखा गया है.