बालाघाट। बालाघाट में 16 मरीज कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर वापस अपने घर लौट गए हैं. इनमें एक डेढ़ साल का बच्चा भी शामिल हैं. जिले में अब तक कुल 151 मरीज कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं. इनमें से 130 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, और 21 मरीजों का उपचार किया जा रहा है.
कोविड अस्पताल में 6 अगस्त को डिस्चार्ज होने वाले मरीजों में एक 65 साल के बुजुर्ग भी शामिल हैं. कोरोना से ठीक होने वाले डेढ़ साल के बच्चे और 65 साल के बुजुर्ग ने आम जन को संदेश दिया है कि कोरोना से डरे नहीं, बल्कि इससे बचने के लिए पूरी सावधानी बरतें. यदि संक्रमित भी हो गए हैं तो फीवर क्लीनिक में आकर अपनी जांच कराएं. कोरोना को हराया जा सकता है.
वहीं 6 अगस्त को आईसीएमआर लैब से बालाघाट जिले से 104 रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जोकि सभी निगेटिव है, जिले में अब तक कुल 151 मरीज कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 130 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, और 21 मरीजों का उपचार किया जा रहा है. कोरोना से ठीक होकर अपने घर जाने सभी मरीजों को सलाह दी गई है कि वे सात दिनों पर अपने घर पर ही होम क्वारेंटाइन में रहें, और किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या होने पर अस्पताल जाएं या उन्हें दिये गये मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करें.