अशोकनगर। प्रदेश के कई जिले अब कोरोना के जद में आ गए हैं, जिससे बचाव सहित जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के युवाओं ने 20 किलोमीटर दौड़ लगाकर समाज और लोगों को नशा मुक्ति और कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश दिया है.
यह दौड़ सुबह 5 बजे साडोरा स्थित हनुमान टेकरी से होते हुए अशोक नगर तारवाले बालाजी मंदिर तक लगाई गई, जिसका लोगों द्वारा जगह-जगह स्वागत और सम्मान किया गया.
युवाओं ने 20 किलो मीटर की दौड़ लगाकर समाज को नशे के प्रति जागरूक और कोरोना जैसी महामारी में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का संदेश दिया. आयोजन के दौरान मोन्टी गोस्वामी, देवेश शर्मा, बलराम भार्गव और बलराम रघु मौजूद रहे.
इस कार्यक्रम में 8 छात्राओं और 17 छात्रों ने भाग लिया, जिनका कई समाजसेवियों ने स्वागत किया. वहीं मोंटी गोस्वामी द्वारा गत 4 वर्षों से सभी छात्रों को निशुल्क फिजिकल की तैयारी करवाई जा रही है, जो सराहनीय है.