अशोकनगर। 27 मार्च की पिपरई में एक युवक की कुछ हथियारबंध बदमाशों ने मारपीट की थी. जिसमें घायल राजेन्द्र सिंह यादव की उपचार के दौरान मौत हो गई थी. जिसका अब सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में बेखौफ होकर हथियारबंद बदमाश, राजेंद्र सिंह के साथ मारपीट करते देखे जा रहे हैं. पिपरई पेट्रोल पंप पर राजेंद्र सिंह यादव पर लगभग 7 लोगों ने धारदार हथियारों से हमला किया था. जिसका सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज घटना के आठ दिन बाद सामने आया है. जिसमें दहशत के 2 मिनट राजेंद्र सिंह की जिंदगी पर भारी पड़े. पेट्रोल पंप पर कैमरे में साफ नजर आ रहा है कि एक युवक को अन्य लोगों द्वारा बेरहमी के साथ पीटा जा रहा है.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
ताज्जुब की बात यह है कि उस पेट्रोल पंप कई लोग मौजूद थे. लेकिन इसके बावजूद भी किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की. हालांकि पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी भी पेट्रोल पंप से भाग खड़े हुए. यह सीसीटीवी फुटेज उसी पेट्रोल पंप के हैं, जहां इस घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि अब इस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस अब उन आरोपियों की तलाश की जा रही है. हत्या की इस मामले में 5 आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता हासिल हुई लेकिन अभी भी दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
सुसाइड नोट में सिपाही का नाम लिख महिला ने लगाई फांसी
ये था पूरा मामला
अशोकनगर के पिपरई इलाके में पुरानी रंजिश के चलते राजेंद्र सिंह यादव पर सात लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पिपरई थाना क्षेत्र का है जहां पुरानी रंजिश के चलते पिपरई के रहने राजेंद्र सिंह यादव कि गांव के ही सात लोगों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी.
हमला कर मौके से फरार सभी आरोपी
मृतक राजेंद्र के बेटे जयपाल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेन्द्र सिंह, गांव पटपुरा से पिपरई पैदल आ रहे थे. तभी रास्ते में पिपरई पेट्रोल पंप के पास 8-9 लोग बाइक से आए और उन्होंने लाठी-कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जैसे ही इस बात की जानकारी परिजनों को लगी, तो जयपाल अपने भाई अजय पाल और उनकी मां गुड्डी बाई घटनास्थल पर पहुंची. इस दौरान दबंगों ने उनपर भी हमला कर दिया. इसके बाद सभी वहां से फरार हो गए. इस हमले में गुड्डीबाई को भी चोट आई है