अशोकनगर। जिले के अथाइखेड़ा में एक महिला पारिवारिक कलह के चलते आग में झुलस गई है. जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया. जहां उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है. वहीं महिला के पिता ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया हैं कि उसकी बेटी के साथ मारपीट की जाती थी, जबकि ससुराल पक्ष का कहना है कि जिस समय घटना हुई उस वक्त घर पर कोई नहीं था.
महिला के पिता ने बताया कि 3 साल पहले उसने अपनी बेटी की शादी बीरन बंजारा के साथ की थी. लेकिन शादी के बाद से ही सास-ससुर और दामाद उनकी बेटी के साथ मारपीट करने लगे. 2 दिन पहले उनकी बेटी ने फोन लगाकर बताया कि उसके ससुराल के लोग उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आग लगने की जानकारी भी ससुराल के लोगों ने नहीं दी, पड़ोसियों ने आग लगने की जानकारी दी है. वहीं बेटी से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि ससुराल के लोगों ने उसके साथ मारपीट की और आग के हवाले कर दिया.
वहीं दूसरी ओर महिला की सास का कहना है कि उनके पति की तबीयत खराब चल रही थी, जिन्हें लेकर बहेरिया अस्पताल जाने की तैयारी कर रही थी और उनका बेटा भी घर पर नहीं था. फिलहाल इस पूरी आगजनी की घटना में कौन दोषी है. इसका फैसला अब अदालत करेगी.