ETV Bharat / state

नवजात बच्ची को अज्ञात युवक की गोद में छोड़कर लगी गई महिला, इन्फेक्शन के इलाज के लिए मासूम को किया भर्ती - जिला अस्पताल

जोधपुर- भोपाल ट्रेन में एक महिला अपनी एक महिने की बच्ची को पानी-पीने का बोलकर, अशोकनगर के यात्री की गोद में छोड़कर चली गई.

नवजात बच्ची को अज्ञात युवक की गोद में छोड़कर गई महिला
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 4:19 AM IST

अशोकनगर। जोधपुर- भोपाल ट्रेन में एक महिला पानी पीने का बोलकर जयपुर स्टेशन पर एक महीने की बच्ची को अन्य यात्री की गोद में छोड़कर चली गई. काफी देर इंतजार के बाद भी महिला नहीं आई तो यात्री बच्ची को अशोकनगर ले आया. बच्ची के हाथ में हो रहे इंफेक्शन के इलाज के लिए युवक जिला अस्पताल पहुंचा और मामले की जानकारी सीएमएचओ को दी.

नवजात बच्ची को अज्ञात युवक की गोद में छोड़कर गई महिला


पीपलखेड़ा निवासी लाखन कुशवाह अपने भाई के साथ जयपुर से लौट रहा था, तभी उसके पास बैठी महिला अपनी एक महीने की बच्ची उसे देकर पानी पीने का कहकर ट्रेन से उतर गई, दोनों भाईयों ने उसका काफी देर तक इंतजार किया पर महिला नहीं आयी और ट्रेन चल दी.


बच्ची के हाथ में हो रहे इंफेक्शन के इलाज के लिए युवक जिला अस्पताल पहुंचा, जहां एसएनसीयू वार्ड में बच्ची को भर्ती कराया गया है. सीएमएचओ ने बताया कि बच्ची को स्वस्थ करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.

वहीं स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि महेंद्र भारद्वाज को इस बच्ची की जानकारी लगी तो उन्होंने बच्ची के इलाज के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही है और कहा कि जिला अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में भी यदि इलाज कराना पड़ा तो उसका खर्चा वो बहन करेंगे.

अशोकनगर। जोधपुर- भोपाल ट्रेन में एक महिला पानी पीने का बोलकर जयपुर स्टेशन पर एक महीने की बच्ची को अन्य यात्री की गोद में छोड़कर चली गई. काफी देर इंतजार के बाद भी महिला नहीं आई तो यात्री बच्ची को अशोकनगर ले आया. बच्ची के हाथ में हो रहे इंफेक्शन के इलाज के लिए युवक जिला अस्पताल पहुंचा और मामले की जानकारी सीएमएचओ को दी.

नवजात बच्ची को अज्ञात युवक की गोद में छोड़कर गई महिला


पीपलखेड़ा निवासी लाखन कुशवाह अपने भाई के साथ जयपुर से लौट रहा था, तभी उसके पास बैठी महिला अपनी एक महीने की बच्ची उसे देकर पानी पीने का कहकर ट्रेन से उतर गई, दोनों भाईयों ने उसका काफी देर तक इंतजार किया पर महिला नहीं आयी और ट्रेन चल दी.


बच्ची के हाथ में हो रहे इंफेक्शन के इलाज के लिए युवक जिला अस्पताल पहुंचा, जहां एसएनसीयू वार्ड में बच्ची को भर्ती कराया गया है. सीएमएचओ ने बताया कि बच्ची को स्वस्थ करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.

वहीं स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि महेंद्र भारद्वाज को इस बच्ची की जानकारी लगी तो उन्होंने बच्ची के इलाज के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही है और कहा कि जिला अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में भी यदि इलाज कराना पड़ा तो उसका खर्चा वो बहन करेंगे.

Intro:अशोकनगर। जोधपुर- भोपाल ट्रेन में एक महिला पानी पीने की बोलकर जयपुर में एक महीने की बच्ची को अशोकनगर के यात्री की गोद में छोड़कर चली गई. काफी इंतजार के बाद भी महिला नहीं आई तो यात्री बच्ची अशोकनगर ले आया. बच्ची के हाथ में हो रहे इंफेक्शन के इलाज के लिए युवक जिला अस्पताल पहुंचा और मामले की जानकारी सीएमएचओ को दी. Body:दरअसल करीला के समीप स्थित पीपलखेड़ा निवासी लाखन कुशवाह अपने भाई के साथ जयपुर से लौटते समय जोधपुर -भोपाल ट्रेन से लौटकर अशोकनगर आ रहे थे. तभी उनके पास बैठी एक महिला एक महीने की बच्ची लखन को दी और पानी पीने की कहकर ट्रेन से उतर गई, लेकिन लौटकर नहीं आई. दोनों ने उसका काफी देर तक इंतजार किया, लेकिन ट्रेन चल दी. इसके बाद वे उसे लेकर अशोकनगर आ गए. पहले उसे अपने घर ले गया जहां से उसके हाथ में इंफेक्शन के कारण उसे अथाईखेड़ा अस्पताल ले गए वहां से जिला अस्पताल लेकर आए. जहां एसएनसीयू वार्ड में बच्ची को भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी लगते ही सीएमएचओ डॉ.जेआर त्रिवेदिया वार्ड में पहुंचे और उन्होंने वार्ड इंचार्ज से बच्ची को भर्ती किए जाने की बात कही. उन्होंने कहा जो जांच अस्पताल में हो रही हैं वो तो कराएं ही साथ ही जो जांच यहां न हों प्राइवेट से भी करवाएं. उन्होंने बताया कि बच्ची का इलाज यहीं हो पाएगा. उसे स्वस्थ करने का पूरा प्रयास करेंगे। Conclusion:वही स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि महेंद्र भारद्वाज को जब इस बच्ची की जानकारी लगी तो उन्होंने बच्ची के इलाज के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में भी यदि इलाज कराना पड़ा तो उसका खर्चा हम बहन करेंगे. जब तक उसकी परिवार जन नहीं मिल पाते तब तक स्वस्थ होने के बाद बच्ची को शिशु शिक्षा गृह में रखा जाएगा.
बाइट-लाखन
बाइट-महेंद्र भारद्वाज, विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग
बाइट-जेआर त्रिवेदिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.