अशोकनगर। अलीगढ़, उज्जैन और भोपाल में मासूम के साथ की गई बर्बरता पूर्ण हरकत के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और हिंदू समाज ने इस पूरे मामले में दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की बात कही. यदि इस मामले में किसी भी तरह की चूक की जाती है, तो विश्व हिंदू परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी डॉ दीपक मिश्रा ने बताया कि मासूम बिटिया के साथ जिस तरह से अपराधियों ने घिनौनी और बर्बरता पूर्ण हरकत की है, उसके लिए उन्हें फांसी की सजा होनी चाहिए. हमने इसी मामले में विरोध दर्ज कराते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन पहुंचाकर इन दरिंदों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है, जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके.