अशोकनगर। विवेक टॉकीज़ गली में महिला एसआई के साथ छेड़छाड़ का सीसीटीवी वीड़ियो सामने आया है. वीड़ियो में एक मिठाई संचालक महिला एसआई को धक्का मारते नजर आ रहा है, जिसके बाद महिला एसआई ने उसको थप्पड़ जड़ दिया. हालांकि आरोपी ने इस मामले में सफाई देते हुए महिला पुलिसकर्मी पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है, साथ ही अपने कुछ साथियों के साथ थाने में पहुंच कर हंगामा करने लगा.
व्यापारी का कहना है कि, आगे से बाइक आने की वजह से वो पीछे हटा, जिससे महिला एसआई को धक्का लग गया. दुकानदार ने उल्टे महिला एसआई पर उसको बेज्जत करने और पुलिसिया गुंड़ागर्दी का आरोप लगाया है. जबकि वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे उसने महिला एसआई के साथ छेड़छाड़ की. वहीं मामले की जानकारी लगते ही सभी दुकानदार एकत्रित हो गए और थाने पहुंच कर हंगामा किया.