अशोकनगर। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश में गौवंश वध संशोधन विधेयक 2019 को जल्द ही समाप्त करने के लिए राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.
ये हैं मांग
- 2004 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम जिसका संशोधन 17 जुलाई को किया गया था, उसे तत्काल खत्म किया जाए.
- गौवंश तस्करी को रोका जाए.
- किसी भी गौ भक्त पर झूठी कार्रवाई न की जाए.
- चुनावी घोषणा पत्र में हर पंचायत में गौशाला खोलने के वादे को तुरंत पूरा किया जाए.
- चारागाह से गाजर घास हटाकर उच्च किस्म की घास लगाया जाए और गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाया जाए.
- पहले से संचालित गौशालाओं को नए की तरह ही राशि आवंटित की जाए और गौवंश आधारित कृषि के लिए मनरेगा से जोड़ा जाए.
- रोड पर बैठे गौवंश के लिए तुरंत अस्थायी गौशाला की व्यवस्था कराई जाए.
- हाइड्रोलिक एंबुलेंस की सर्चिंग शुरू कराई जाए.