अशोकनगर। लॉकडाउन के 27 दिन पूरे हो जाने के बाद भी जब लोगों ने लॉकडाउन का पालन नहीं किया तो ऐसे लोगों को एक अनोखी सजा दी गई. जिसके बाद इन वाहन चालकों के चालान भी काटे गए. 24 मार्च से टोटल लॉकडाउन के बाद भी लगातार पुलिस एवं प्रशासन सड़कों पर निकल रहे लोगों को बाहर न निकलने की समझाइश दे रही है, इसके बावजूद भी लोग कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक नहीं हो रहे.
मंगलवार को गांधी पार्क में बाइकों पर एक से अधिक लोग घूमते हुए दिखे. जिस पर पुलिस प्रशासन ने ऐसे लोगों को पकड़ कर सोशल डिस्टेंस का पालन कराया. इसके बाद सबके हाथ में पंपलेट दिए. जिस पर लिखा था कि हम सभी कोरोना वायरस के सहायक हैं, इसके अलावा अन्य कई लोगों को सजा के रूप में दोनों हाथ ऊपर कर खड़ा कराया गया. लगभग 20 मिनट से अधिक इसी तरह लोग खड़े रहे. जिसके बाद सभी बाइक चालकों से 100-100 रूपए जुर्माना भी वसूला गया.
तहसीलदार इसरार खान ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से लगातार लोगों को समझाइश दी जा रही है. लेकिन लोग समझ नहीं रहे. जिसके चलते लोगों को सजा के रूप में कोरोना वायरस के वाहक के पर्चे थमाये गए, ताकि इन लोगों को थोड़ी बहुत शर्म महसूस हो. तहसीलदार ने बताया कि ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.