ETV Bharat / state

वीडी शर्मा भूले उपचुनाव के वोटिंग की तारीख, बताया इस दिन होंगे मतदान - अशोकनगर न्यूज

अशोकनगर के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव के पक्ष में प्रचार किया, सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, इस दौरान वीडी शर्मा मतदान की तारीख भी भूल गए. पढ़िए पूरी ख़बर

VD Sharma
वीडी शर्मा
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 9:46 AM IST

अशोकनगर के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चुनावी प्रचार किया, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाने वीडी शर्मा इतने आग बबूला हो गए, कि उन्हें मतदान की तारीख का ही ध्यान नहीं रहा. उन्होंने मीडिया के सामने कहां की उपचुनाव में आने वाली 28 तारीख को इस कांग्रेस के गुरूर को 28 तारीख को जनता मध्यप्रदेश से उखाड़ कर फेंकने का काम करेगी.

वीडी शर्मा भूले चुनाव की तारीख

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अशोकनगर के मुंगावली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव के पक्ष में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जनता से बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने की अपील की. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इमरती देवी को लेकर दिए गए अभद्र टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं, कि इमरती देवी वाले बयान से मेरा कोई ताल्लुक नहीं. जिस पर इस घमंडी कमलनाथ ने कहा हमारा भी राहुल गांधी से कोई संबंध नहीं है, कृपया राहुल गांधी कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई करें और कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाएं.

वीडी शर्मा ने साधा निशाना

सभा को संबोधित करते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि, बीजेपी ही नहीं बल्कि, संपूर्ण देश इस बात की मांग कर रहा है कि इस तरह मध्यप्रदेश की बेटी का अपमान और गंदे शब्दों का कमलनाथ ने इस्तेमाल किया है, उनपर कार्रवाई हो. कमलनाथ कोई सामान्य व्यक्ति नहीं हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश के अध्यक्ष भी हैं. राहुल गांधी ने कहा है कि हम उनके इस बयान पर निंदा करते हैं और यह ठीक शब्द नहीं है, जबकि कमलनाथ ने उनका भी काउंटर करते हुए कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मत है. मैं क्यों माफी मांगू. इस प्रकार के गुरुर और दंभ वाले व्यक्ति को लेकर मैं कांग्रेस के नेतृत्व से पूछना चाहता हूं कि सोनिया जी, प्रियंका जी और राहुल जी इस प्रकार के गुरूर वाले आदमी के खिलाफ क्या मध्य प्रदेश के अंदर आप कोई कार्रवाई करेंगे. क्योंकि यह मध्यप्रदेश नहीं बल्कि संपूर्ण देश की नारी शक्ति और संपूर्ण देश का दलित समाज आपसे मांग कर रहा है.

मध्य प्रदेश में उपचुनाव चल रहे हैं और कमलनाथ ने प्रदेश के डबरा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेश राजे के समर्थन में प्रचार करते हुए भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार इमरती देवी को आइटम कह दिया था

अशोकनगर के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चुनावी प्रचार किया, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाने वीडी शर्मा इतने आग बबूला हो गए, कि उन्हें मतदान की तारीख का ही ध्यान नहीं रहा. उन्होंने मीडिया के सामने कहां की उपचुनाव में आने वाली 28 तारीख को इस कांग्रेस के गुरूर को 28 तारीख को जनता मध्यप्रदेश से उखाड़ कर फेंकने का काम करेगी.

वीडी शर्मा भूले चुनाव की तारीख

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अशोकनगर के मुंगावली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव के पक्ष में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जनता से बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने की अपील की. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इमरती देवी को लेकर दिए गए अभद्र टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं, कि इमरती देवी वाले बयान से मेरा कोई ताल्लुक नहीं. जिस पर इस घमंडी कमलनाथ ने कहा हमारा भी राहुल गांधी से कोई संबंध नहीं है, कृपया राहुल गांधी कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई करें और कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाएं.

वीडी शर्मा ने साधा निशाना

सभा को संबोधित करते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि, बीजेपी ही नहीं बल्कि, संपूर्ण देश इस बात की मांग कर रहा है कि इस तरह मध्यप्रदेश की बेटी का अपमान और गंदे शब्दों का कमलनाथ ने इस्तेमाल किया है, उनपर कार्रवाई हो. कमलनाथ कोई सामान्य व्यक्ति नहीं हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश के अध्यक्ष भी हैं. राहुल गांधी ने कहा है कि हम उनके इस बयान पर निंदा करते हैं और यह ठीक शब्द नहीं है, जबकि कमलनाथ ने उनका भी काउंटर करते हुए कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मत है. मैं क्यों माफी मांगू. इस प्रकार के गुरुर और दंभ वाले व्यक्ति को लेकर मैं कांग्रेस के नेतृत्व से पूछना चाहता हूं कि सोनिया जी, प्रियंका जी और राहुल जी इस प्रकार के गुरूर वाले आदमी के खिलाफ क्या मध्य प्रदेश के अंदर आप कोई कार्रवाई करेंगे. क्योंकि यह मध्यप्रदेश नहीं बल्कि संपूर्ण देश की नारी शक्ति और संपूर्ण देश का दलित समाज आपसे मांग कर रहा है.

मध्य प्रदेश में उपचुनाव चल रहे हैं और कमलनाथ ने प्रदेश के डबरा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेश राजे के समर्थन में प्रचार करते हुए भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार इमरती देवी को आइटम कह दिया था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.