अशोकनगर। राजपुर गांव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा के दौरान पूर्व संघ प्रचारक चेतन भार्गव के समर्थक और पुलिस में धक्का-मुक्की हो गई. जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चेतन भार्गव के समर्थकों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना. तब कहीं जाकर प्रदर्शनकारी शांत हुए. बता दें कि मास्क बांटने के दौरान गुना जिले की आरोन तहसील में पूर्व संघ प्रचारक चेतन भार्गव पर पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर एफआईआर दर्ज की थी. जिसके विरोध में गुना, अशोकनगर सहित अन्य जिलों में पुलिस एवं प्रशासन स्तर पर समर्थकों ने एफआईआर को निरस्त कराने के लिए ज्ञापन सौंपा, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई.
जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनसभा के लिए अशोकनगर के राजपुर पहुंचे, तो पहले से पूर्व संघ प्रचारक चेतन भार्गव के समर्थकों ने सीएम शिवराज को रोकने का प्रयास किया. लेकिन वे सीएम से मिल नहीं पाए, जिसके बाद सभा स्थल पर ही समर्थकों और आरएसएस कार्यकर्ताओं ने शिवराज के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. नारेबाजी के दौरान पुलिसकर्मी और उनके समर्थकों में धक्का-मुक्की हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची एएसपी ने समर्थकों को समझाइश दी. जिसके बाद उनमें से एक कार्यकर्ता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मिलने मंच पर पहुंचा. जहां उसने अपनी पूरी बात सीएम को बताई. सीएम के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.