अशोकनगर। विधानसभा चुनाव के चलते जुबानी हमले लगातार नेता एक दूसरे पर करते रहते हैं. चंदेरी विधानसभा की नईसराय तहसील में आमसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को "करप्शन नाथ" तो वहीं दिग्विजयसिंह को "बंटाधार" कहकर भी संबोधित किया. इसके अलावा शाह ने भाजपा की योजनाओं का बखान भी भरे मंच से किया.
शाह बोले- एक बार नहीं तीन बार मनानी होगी दिवाली: आम सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, इस बार आप लोगों को एक बार नहीं बल्कि, तीन बार दिवाली मनाना है. एक तो कल दीपावली मना ली, दूसरी 3 दिसंबर को भाजपा सरकार बना कर दीपावली मनाना है, और तीसरी 22 जनवरी को जब रामलला मंदिर में विराजमान हो जाएंगे, तब दीपावली मनाना है. उन्होंने जनसभा के संबोधन में कहा कि आप राहुल बाबा को जानते हैं ना. उन्होंने बहुत टाले लगाए, मुझे कहते थे "मंदिर वहीं बनाएंगे तिथि नहीं बताएंगे"
गृहमंत्री ने कहा, आज चंदेरी की भूमि पर कहता हूं, राहुल बाबा, कान खोलकर सुन लो, 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलाल की प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा भारतीय संस्कृति का अपमान किया है. नरेंद्र मोदी ने न केवल राम मंदिर बनाया, औरंगजेब ने तोड़ा हुआ काशी विश्वनाथ का कोरिडोर बनाया. बद्रीनाथ धाम का पुनरुद्धार किया, केदारनाथ धाम का पुनरुद्धार किया. भगवान सोमनाथ का भी मंदिर सोने का बन रहा है, बाबा महाकाल का महलोक बनाया और यह कांग्रेस वाले नर्मदा मैया की जय बुलाने के लिए भी चढ़ जाते हैं.
एमपी में डबल इंजन की सरकार बनने वाली है: राजा भोज के नाम से ट्रेन चालू करते हैं, उनको परेशानी होती है. इसके साथ-साथ हमने जितने भी संस्कृति के सम्मान के काम किए, यह कांग्रेस पार्टी विरोध करती है. मगर आप डरिएगा मत, मध्यप्रदेश में फिर से डबल इंजन की सरकार बनने वाली है और कमलनाथ और बंटाधार की जोड़ी फिर से एक बार घर जाने वाली है. पिछड़ा समाज (ओबीसी) समाज का हमेशा से कांग्रेस पार्टी ने अपमान किया है. जब मंडल कमीशन की रिपोर्ट आई कांग्रेस ने कई सालों तक उसको दबा कर रखा. राजीव गांधी ने मंडल कमीशन को लागू करने का विरोध किया. 70 साल तक पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता नहीं दी.
ये भी पढ़ें... |
नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संविधानिक मान्यता देकर करोड़ों पिछड़ाओं का सम्मान करने का काम किया है. 70 साल में गरीब कल्याण की 51 योजनाएं बंद कर दी. अगर कमलनाथ सरकार फिर से आई भी, गलती से भी आई तो यह लाडली लक्ष्मी योजना बंद कर देंगे. कमलनाथ सरकार ने ढेर सारे घोटाले किए हैं. 15 महीने में इतने घपले, घोटाले किए, लेकिन मोदी की सरकार को 9 साल हुआ, इन पर हमारे विरोधी भी आज तक भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा पाए.
राहुल गांधी पर साधा निशाना: जब यह धारा 370 हटाने का बिल लेकर पार्लियामेंट में खड़ा हुआ, तो राहुल बाबा खड़े हो गए और कहने लगे मत हटाओ, मत हटाओ. मैंने कहा क्यों नहीं हटाओ...? तो उन्होंने कहा कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी. राहुल बाबा 5 साल हो गए खून की नदियां छोड़ो कंकर जलाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई. नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है. G20 कर विश्व में भारत का तिरंगा आसमान से ऊंचा लहराने का काम हमारे नरेंद्र मोदी ने किया है.
नई पार्लियामेंट, कर्तव्य पथ बनाने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है और यह हमारे माता-बहने बैठी है ना. विधानसभा और लोकसभा में माता बहनों को 33% आरक्षण देने का काम भी नरेंद्र मोदी ने किया है. भाइयों और बहनों यह बंटाधार दिग्विजय और कमलनाथ करप्शन नाथ मध्य प्रदेश का भला नहीं कर सकते. आज मैं चंदेरी में जगन्नाथ सिंह रघुवंशी के लिए आप सभी का समर्थन लेने आया हूं, आप सब कमल फूल की सरकार बनाए और आने वाले 5 साल तक मध्य प्रदेश और भारत के भाग्य का विधाता आप लोग हो. आप उसका फैसला कीजिए कि भाजपा सरकार चाहिए या कांग्रेस...?