अशोकनगर। जिले की कृषि उपज मंडी के सामने ट्रक की चपेट में आने से एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया.
कृषि उपज मंडी गेट के सामने एक ट्रक ने बाइक सवार बृजभान सिंह यादव को टक्कर मार दी, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मृतक किसान थैली में गेहूं के सैंपल लेकर नवीन कृषि उपज मंडी जा रहा था, तभी ये हादसा हो गया.
बता दें कि, लॉकडाउन के चलते कुछ सीमित गांव के किसान प्रतिदिन नवीन कृषि उपज मंडी मोहरी पर सैंपल लेकर जाते हैं, जहां किसान और व्यापारियों के बीच सौदा पत्रक भरा जाता है, जिसके बाद वे अपने ट्रैक्टर ट्रॉली से अनाज लेकर पुरानी कृषि उपज मंडी में अपने अनाज को बेचते हैं. बृजभान सिंह यादव भी गेहूं के सैंपल लेकर कृषि उपज मंडी ही जा रहे थे.