अशोकनगर। ऑटोचालक की छेड़छाड़ और लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर एक युवती ने आत्मदाह का प्रयास किया है. युवती की हालात नाजुक होने के कारण उसे भोपाल उपचार के लिए रेफर किया गया है.
छेड़छाड़ से परेशान थी युवती
मामला अशोकनगर जिले का है जहां एक ऑटो चालक की छेड़छाड़ से परेशान होकर एक युवती ने खुद को ही आग लगा ली. जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर खैजरा नाई गांव में 18 साल की एक युवती ने ककरुआ गांव के एक ऑटो चालक की छेड़छाड़ और धमकी से परेशान होकर अपने घर में खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. युवती की हालत गंभीर है. एडिशनल एसपी और एसडीओपी ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली है.
घरवालों को जान से मारने की देता था धमकी
जानकारी के अनुसार खैजरा गांव की युवती ने मंगलवार को दोपहर उस समय खुद को आग लगा ली जब उसकी मां गांव में गई हुई थी. बताया जा रहा है कि पास के गांव ककरुआ का रहने वाला ऑटो चालक इस लड़की को लगातार परेशान कर रहा था.ऑटो चालक उसे फोन करता था और फोन नहीं उठाने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता था. इस कारण परेशान होकर युवती ने अपने आप को खत्म करने का फैसला ले लिया.
दुश्मन के छक्के छुड़ाने वाला सिस्टम से हारा! कलेक्ट्रेट में खुद पर डाला पेट्रोल
युवती के खुद को आग लगाने के बाद ही, घटना की जानकारी लगते ही पड़ोसी और ग्रामीणों ने दौड़कर वहां पहुंचे और आग को बुझाया. पुलिस ने ऑटो चालक पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.