अशोकनगर। शहर भर के लोगों को गर्मियों के समय में पानी की समस्याओं से जूझना पड़ता है. पानी की विकराल समस्या को देखते हुए पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी, नगर पालिका सीएमओ पीके सिंह को लेकर अमाही तालाब स्थित फिल्टर प्लांट पहुंचे. जहां उन्होंने लगभग 5 सालों से बंद पड़ी पुरानी पाइप लाइन को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए.
लगभग 5 साल पहले जल आवर्धन योजना के तहत अमाही फिल्टर प्लांट से 6 किलोमीटर दूर अशोकनगर में बनीं पानी की टंकियों में पानी सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाई गई थीं. जिसके बाद पुरानी क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को सुधारने के लिए नगर पालिका द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिसके कारण वह आज बदहाल हो चुकी हैं.
पूर्व विधायक जज्जी 5 साल पहले नगर पालिका के अध्यक्ष रह चुके हैं. उन्होंने इस नवीन पाइप लाइन का निर्माण सिर्फ इसलिए कराया था, ताकि किसी भी तरह की तकनीकी खामी के कारण दूसरी पाइपलाइन द्वारा जल सप्लाई की जा सके. साथ ही पानी की समस्या को देखते हुए अशोकनगर के शहर भर में केवल 2 दिनों में 1 दिन ही जल सप्लाई नगर पालिका द्वारा की जाती है. जिससे पानी की समस्या लोगों को बनी रहती है. लेकिन इस प्रोजेक्ट पर ध्यान आकर्षित करते हुए लोगों के सुझाव पर पूर्व विधायक जजपाल सिंह ने पाइप लाइन को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए.
दूसरी पाइपलाइन से ये होंगे लाभ
अमाही तालाब से यदि दोनों पाइपलाइन द्वारा शहर में जल सप्लाई की जाएगी, तो घरों में आने वाले नलों में पर्याप्त प्रेशर रहेगा और किसी कारण यदि तकनीकी खामी होती है तो दूसरी पाइप लाइन से पानी की टंकियों को भरा जा सकेगा. इसके अलावा लगातार बढ़ रही आबादी को देखते हुए नल कनेक्शन भी बढ़ाए जा रहे हैं. दो पाइप लाइन से जल सप्लाई होने के कारण पेयजल समस्या में किसी तरह की परेशानी नहीं रहेगी. इसके अलावा 2 दिनों में 1 की बजाय प्रतिदिन जल सप्लाई की जा सकेगी.
नगर पालिका सीएमओ पीके सिंह ने बताया कि पुरानी पाइप लाइन कई जगह से लीकेज होने के कारण जल सप्लाई में दिक्कत आती थी. जिसके कारण टंकियों में पानी प्रेशर से नहीं पहुंच पाता था और जल सप्लाई भी प्रभावित हो जाती थी. जिसके बाद जल आवर्धन योजना के तहत नवीन पाइपलाइन का निर्माण कराया गया. जिसके बाद से ही पुरानी पाइप लाइन बंद पड़ी हैं.
अब इसमें प्रेशर के माध्यम से यह पता किया जाएगा कि पाइप लाइन कहां-कहां लीकेज है, उसको दुरुस्त कराने का कार्य भी शीघ्र किया जाएगा. साथ ही जो मोटर पुरानी पाइप लाइन में प्रयोग में आ रही हैं. उन्हें भी दुरुस्त कराया जाएगा. लगभग 50-60 लाख के आसपास इसकी मरम्मत में खर्च आएगा. 3 महीने में इस पुरानी पाइप लाइन को भी चालू किया जा सकेगा. जिससे लगभग 30-35 लाख लीटर पानी हमें अतिरिक्त मिल सकेगा.