ETV Bharat / state

बढ़ते बिजली बिल का विरोध: विधायक ने नगरवासियों के साथ किया विद्युत कार्यालय का घेराव - विधायक गोपाल सिंह चौहान

बिजली बिलों में इजाफा होने के चलते विधायक गोपाल सिंह चौहान लोगों के साथ विद्युत कार्यालय पहुंचे, जहां बिजली बिल कम किए जाने की मांग की गई.

protest against rising electricity bill
बढ़ते बिजली बिल का विरोध
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 4:52 PM IST

अशोकनगर। चंदेरी तहसील के रहने वाले लोगों को बढ़ते बिजली बिलों की वजह से खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. लॉकडाउन में लगातार काम-धंधा बंद होने के चलते रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इसके बावजूद भी बिजली बिलों में काफी इजाफा हो रहा है, जिसके विरोध में विधायक गोपाल सिंह चौहान लोगों के साथ बिजली कार्यालय पहुंचे, जहां कार्यालय का घेराव कर बिजली बिल कम किए जाने की मांग की गई. इस दौरान विधायक ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को चेतावनी भी दी कि, अगर शीघ्र ही इन बिजली बिलों को कम नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.


विधायक ने कहा कि, चंदेरी वासियों का मुख्य काम बुनाई और बीड़ी का व्यापार है, जो लॉकडाउन के चलते पूरी तरह से खत्म हो चुका है. ऐसे में बिजली के बिल बढ़कर आ रहे हैं. इसलिए इन बिलों को संशोधित कर कम किया जाए. जिस तरह से कांग्रेस की सरकार में बिल कम आ रहे थे, उसी तरह से इन बिलों की राशि कम की जाए.

विधायक गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि, अपनी बात को रखने वाले विद्युत हितग्राहियों को विभाग के अधिकारियों द्वारा शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण लगाते हुए जेल भेजा जा रहा है, जो सरासर गलत है. नागरिकों को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है. उन्होंने कहा कि, ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर गरीबों को जेल भेजने के बजाए मुझे ही जेल भेजा जाए.

अशोकनगर। चंदेरी तहसील के रहने वाले लोगों को बढ़ते बिजली बिलों की वजह से खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. लॉकडाउन में लगातार काम-धंधा बंद होने के चलते रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इसके बावजूद भी बिजली बिलों में काफी इजाफा हो रहा है, जिसके विरोध में विधायक गोपाल सिंह चौहान लोगों के साथ बिजली कार्यालय पहुंचे, जहां कार्यालय का घेराव कर बिजली बिल कम किए जाने की मांग की गई. इस दौरान विधायक ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को चेतावनी भी दी कि, अगर शीघ्र ही इन बिजली बिलों को कम नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.


विधायक ने कहा कि, चंदेरी वासियों का मुख्य काम बुनाई और बीड़ी का व्यापार है, जो लॉकडाउन के चलते पूरी तरह से खत्म हो चुका है. ऐसे में बिजली के बिल बढ़कर आ रहे हैं. इसलिए इन बिलों को संशोधित कर कम किया जाए. जिस तरह से कांग्रेस की सरकार में बिल कम आ रहे थे, उसी तरह से इन बिलों की राशि कम की जाए.

विधायक गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि, अपनी बात को रखने वाले विद्युत हितग्राहियों को विभाग के अधिकारियों द्वारा शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण लगाते हुए जेल भेजा जा रहा है, जो सरासर गलत है. नागरिकों को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है. उन्होंने कहा कि, ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर गरीबों को जेल भेजने के बजाए मुझे ही जेल भेजा जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.