अशोकनगर। अशोकनगर में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जो कि जिला प्रशासन के लिए चिंता का कारण बना हुआ है. जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने लोगों को जागरूक करने के लिए शनिवार को शाम 5 बजे कोलुआ रोड से विशाल रैली निकाली. इस रैली में सभी कर्मचारियों के हाथों में तख्तियां थी, जिसमें कोरोना वायरस से बचाव के स्लोगन भी लिखे गए थे. वही रैली में सबसे आगे स्वास्थ्य विभाग की स्टाफ नर्स मौजूद थी. जिनके हाथों में एक बैनर पर लिखा हुआ था कि 'लॉकडाउन खत्म हुआ है कोरोना नहीं.'
दरअसल जिले में अनलॉक लागू होते ही जगह-जगह सड़कों और बाजारों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जहां ना तो दुकानदार मास्क लगा रहे हैं और ना ही ग्राहक. लोगों की इन्हीं लापरवाही को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बिना सख्ती दिखाते हुए रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया.
यह रैली गांधी पार्क पर खत्म की गई. जहां मौके पर एसपी रघुवंश भदौरिया ने सभी कर्मचारियों और शहर वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य किसी दुकानदार या आम जनता को परेशान करने का नहीं है. लेकिन यदि लोग मास्क नहीं लगाएंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं नजर आते हैं तो मजबूर होकर पुलिस को सख्ती से चालानी और दंडात्मक कार्रवाई करना पड़ती है. लॉकडाउन में शहर वासियों और व्यापारियों के सहयोग को लेकर एसपी ने धन्यवाद दिया.
रैली के समापन मौके पर कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा, एसपी हेमलता कुरील, अपर कलेक्टर अनुज रोहतगी, एसपीएम सुरेश जाधव, तहसीलदार इसरार खान सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.