अशोकनगर। शिक्षक बच्चों के भविष्य के निर्माता होते हैं. गुरू को माता-पिता से भी बढ़कर स्थान हमारी संस्कृति में दिया गया है, लेकिन अशोकनगर के भोराखाती प्राथमिक स्कूल में टीचर बच्चों का भविष्य बर्बाद करने में लगे हुए हैं. पांचवीं और आठवीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं के दौरान स्कूल में टीचर छात्रों को जमकर नकल करा रहे हैं.
दरअसल इन टीचरों ने स्कूल में कोर्स को पूरा नहीं किया. रिजल्ट खराब होने के डर से अब वे छात्र-छात्राओं को नकल करा रहे हैं, ताकि बच्चे पास हो सकें. मामले में एसडीएम सुरेश जाधव ने कहा कि जांच कराने के बाद कार्रवाई की जाएगी.