ETV Bharat / state

बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़, स्कूल में नकल करा रहे टीचर

author img

By

Published : Feb 7, 2020, 12:16 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 1:46 PM IST

अशोकनगर के भोराखाती गांव के सरकारी स्कूल में टीचर ने छात्रों को परीक्षा के दौरान नकल कराई. पांचवीं और आठवीं की प्री बोर्ड परीक्षा में छात्रों को जमकर नकल कराई गई.

Copying in school
स्कूल में हो रही नकल

अशोकनगर। शिक्षक बच्चों के भविष्य के निर्माता होते हैं. गुरू को माता-पिता से भी बढ़कर स्थान हमारी संस्कृति में दिया गया है, लेकिन अशोकनगर के भोराखाती प्राथमिक स्कूल में टीचर बच्चों का भविष्य बर्बाद करने में लगे हुए हैं. पांचवीं और आठवीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं के दौरान स्कूल में टीचर छात्रों को जमकर नकल करा रहे हैं.

स्कूल में हो रही नकल

दरअसल इन टीचरों ने स्कूल में कोर्स को पूरा नहीं किया. रिजल्ट खराब होने के डर से अब वे छात्र-छात्राओं को नकल करा रहे हैं, ताकि बच्चे पास हो सकें. मामले में एसडीएम सुरेश जाधव ने कहा कि जांच कराने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

अशोकनगर। शिक्षक बच्चों के भविष्य के निर्माता होते हैं. गुरू को माता-पिता से भी बढ़कर स्थान हमारी संस्कृति में दिया गया है, लेकिन अशोकनगर के भोराखाती प्राथमिक स्कूल में टीचर बच्चों का भविष्य बर्बाद करने में लगे हुए हैं. पांचवीं और आठवीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं के दौरान स्कूल में टीचर छात्रों को जमकर नकल करा रहे हैं.

स्कूल में हो रही नकल

दरअसल इन टीचरों ने स्कूल में कोर्स को पूरा नहीं किया. रिजल्ट खराब होने के डर से अब वे छात्र-छात्राओं को नकल करा रहे हैं, ताकि बच्चे पास हो सकें. मामले में एसडीएम सुरेश जाधव ने कहा कि जांच कराने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Intro:अशोकनगर. कहते हैं शिक्षक की बच्चों के भविष्य का निर्माता होता है, लेकिन जब यही निर्माता बच्चों का भविष्य कर बर्बाद करने पर आमदा हो जाए, तो ऐसे शिक्षकों पर कार्यवाही होना जायज है. पांचवी और आठवीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं के दौरान विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा ही बच्चों को नकल कराई जा रही है. जिस पर एसडीएम ने संज्ञान लेने की बात कही है.


Body:कक्षा पांचवी एवं आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. इस दौरान स्कूलों में बच्चों को प्रश्न पत्र दिए गए, लेकिन लंबे समय से स्कूलों में बच्चों को शिक्षकों द्वारा इतनी पढ़ाई ही नहीं कराई गई, कि वह इस प्रश्नपत्र को हल कर सकें. लिहाजा इन शिक्षकों द्वारा स्कूल के बच्चों को नकल कराई जा रही है. एवं स्वयं के द्वारा ही प्रश्न पत्रों को हल कराया जा रहा है. ताकि इन परीक्षाओं में छात्र अनुत्तीर्ण न हो सके.
इन परीक्षाओं की हकीकत जानने के लिए जब ईटीवी भारत ने जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर ग्राम भोराखाती प्राथमिक स्कूल में पड़ताल की. प्रश्न पत्र हल कर रहे बच्चों से चर्चा की गई तो शिक्षकों का राज खुल गया और उनका अमानवीय चेहरा भी सामने आया. बच्चों ने बताया की प्रश्नों के उत्तर शिक्षकों द्वारा बताए गए एवं एक दूसरे बच्चों की कॉपी देख कर प्रश्न पत्र हल करने की बात भी शिक्षकों द्वारा ही कही गई. जब इस संबंध में शिक्षकों से बात करना चाहा तो वह कैमरे के सामने आने से बचते नजर आए.
इस संबंध में जब एसडीएम सुरेश जाधव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यदि शिक्षकों द्वारा ऐसा किया जा रहा है.तो इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही की जाएगी. लेकिन पहले पता किया जाएगा कि शिक्षकों द्वारा इस तरह का कार्य क्यों कराया जा रहा है.
बाइट- छात्रा कक्षा 5
बाइट- छात्र कक्षा 5
बाइट- सुरेश जाधव,एसडीएम


Conclusion:
Last Updated : Feb 7, 2020, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.