अशोकनगर। जिला स्तरीय अन्न उत्सव कार्यक्रम में पहली बार कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. कार्यक्रम के शुभारंभ मौके पर जब कांग्रेस विधायक से जनता को संबोधन करने के लिए कहा गया तो उन्होंने गले में खरास होने की बात कही, जिस पर तंज कसते हुए PHE मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने विधायक को सलाह देते हुए कहा कि कोरोना की जांच कराएं.
ये भी पढ़ें- उमर खालिद के समर्थन में दिग्विजय, कहा- गांधीवादी हिंसक नहीं हो सकते
मीडिया से बातचीत के दौरान PHE मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि हम सभी राजनीतिक पार्टियां जनता के हितों की बात करते हैं. ऐसे में मध्यप्रदेश में 37 लाख लोग इस योजना से लाभांवित हो रहे हैं, तो इसमें राजनीति नहीं होना चाहिए.
कांग्रेस विधायक को मंच से संबोधन नहीं करने के सवाल पर मंत्री ने बताया ''उनके गले में तकलीफ है, ऐसे में मैंने कह दिया कि यदि गला खराब है तो आपको कोरोना की जांच कराना चाहिए, क्योंकि मैं भी कोरोना से संक्रमित हो चुका हूं. मैंने भी इसका इलाज कराया और इसमें लापरवाही नहीं बरतना चाहिए. मेरी सलाह है कि विधायक जी को अपनी जांच जरूर कराना चाहिए.''