अशोकनगर| सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या में रामजन्म भूमि को लेकर दिये गये फैसले के बाद शहर में हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच आपसी सौहार्द का खुशनुमा माहौल देखने को मिला. यहां सभी वर्गों ने एक सुर में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. फैसले के बाद मस्जिद के इमाम और मंदिर पुजारी ने एक दूसरे को गले मिल कर मिठाई खिलाई.
अशोकनगर में मुस्लिम समाज के सदर अलीम खान के यहां विधायक जजपाल सिंह जज्जी की मौजूदगी में शाही मस्जिद के इमाम काजी गुल मोहम्मद और त्रिदेव मंदिर के महंत सेवानन्द महाराज ने अयोध्या के फैसले पर एक दूसरे को गले मिल कर बधाई दी. मुस्लिम समाज के सदर ने मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि के रूप में इस मंदिर मस्जिद के लिये सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाये फैसले पर खुशी जाहिर करते हुये दोनों धर्मों के धर्माचार्यो का माला पहनाकर स्वागत किया.
राम मंदिर पर आए फैसले के बाद तमाम सारी आशंकाओं के बीच शहर के सबसे संवेदनशील माने जाने वाले आजाद मोहल्ले से सबसे अच्छी एवं खुश कर देने वाले दृश्य सामने आए. यहां सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे की ऐसी तस्वीरें सामने आई जिन्होंने लोगों बड़ा सुकून दिया.
आजाद मोहल्ले में मुस्लिम समाज के सदर अलीम खान के निवास पर अयोध्या के फैसले के बाद लोग इकट्ठे हुए एवं एक राय से सभी लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया.त्रिदेव मंदिर के महंत सेवानंद जी ने भी राम मंदिर के लिए विवादित जमीन को मिलने एवं मस्जिद के लिए अलग से जमीन मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए ऐसे देश की एकता को जोड़ने वाला कदम बताया. विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि फैसले आने के बाद भी सभी लोग हम एक साथ घूम रहे हैं .और सबको यह फैसला स्वीकर है.उन्होंने कहा कि लंबे समय से चल रहा है एक विवाद आज बहुत शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गया है.