ETV Bharat / state

अशोक नगर में पटेल संघ ने मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, रखी ये मांग

अशोकनगर जिले में पटेल संघ ने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम तहसीलदार को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान तहसीलदार रोहित रघुवंशी ने पटेल संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आचार संहिता के पालन करने की बात कही

performance of patel union
पटेल संघ का प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 5:31 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 6:16 PM IST

अशोकनगर। अशोकनगर जिले में पटेल संघ ने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम तहसीलदार को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान तहसीलदार रोहित रघुवंशी ने पटेल संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आचार संहिता के पालन करने की बात कही. तहसीलदार ने कहा, आचार संहिता में एक साथ इतनी भीड़ नहीं होनी चाहिए. जिस पर पटेल संघ के कार्यकर्ता भड़क गए और कलेक्ट्रेट भवन के मेन गेट पर धरना देना शुरू कर दिया. मामला बढ़ता देख कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. तहसीलदार और कोतवाली प्रभारी की समझाइश के बाद पटेल संघ वहां से हटने को राजी हुआ.

इस बीच पटेल संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल ने बताया कि, 'अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने आए हैं'. वहीं तहसीलदार के मुताबिक उनके आवेदन को मुख्यमंत्री की ओर प्रेषित किया जाएगा. इस दौरान पटेल संघ ने कहा कि, यदि प्रशासन ने उनकी मांगों को नहीं मानता, तो पटेल संघ एक बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा.

पटेल संघ ने ये रखी मांग

पटेल संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल ने बताया कि, ग्राम पटेलों की व्यवस्था हमेशा से रही है. ग्राम पटेल अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं हमेशा से देता आया है. लेकिन धीरे- धीरे ग्राम पटेलों के साथ शासन और प्रशासन छल कर रहा है. साथ ही इस व्यवस्था को समाप्त करने पर तुला हुआ है.

अशोकनगर। अशोकनगर जिले में पटेल संघ ने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम तहसीलदार को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान तहसीलदार रोहित रघुवंशी ने पटेल संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आचार संहिता के पालन करने की बात कही. तहसीलदार ने कहा, आचार संहिता में एक साथ इतनी भीड़ नहीं होनी चाहिए. जिस पर पटेल संघ के कार्यकर्ता भड़क गए और कलेक्ट्रेट भवन के मेन गेट पर धरना देना शुरू कर दिया. मामला बढ़ता देख कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. तहसीलदार और कोतवाली प्रभारी की समझाइश के बाद पटेल संघ वहां से हटने को राजी हुआ.

इस बीच पटेल संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल ने बताया कि, 'अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने आए हैं'. वहीं तहसीलदार के मुताबिक उनके आवेदन को मुख्यमंत्री की ओर प्रेषित किया जाएगा. इस दौरान पटेल संघ ने कहा कि, यदि प्रशासन ने उनकी मांगों को नहीं मानता, तो पटेल संघ एक बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा.

पटेल संघ ने ये रखी मांग

पटेल संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल ने बताया कि, ग्राम पटेलों की व्यवस्था हमेशा से रही है. ग्राम पटेल अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं हमेशा से देता आया है. लेकिन धीरे- धीरे ग्राम पटेलों के साथ शासन और प्रशासन छल कर रहा है. साथ ही इस व्यवस्था को समाप्त करने पर तुला हुआ है.

Last Updated : Oct 15, 2020, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.