अशोकनगर। कांग्रेस पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 11 अक्टूबर को अशोकनगर विधानसभा के राजपुर गांव में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कांग्रेस पार्टी द्वारा एक प्रेसवार्ता आयोजित कर अशोकनगर विधानसभा प्रभारी निशंक जैन ने बताया की कमलनाथ के आने की तैयारियां पूरी कर ली गई है.वे वहां पर कार्यकर्ताओं की एक बैठक लेंगे, और पत्रकारों से भी रूबरू होंगे. इस दौरान वे अपने 15 महीने के कार्यकाल की जानकारी भी कार्यकर्ताओं को बताएंगे.
आचार संहिता और कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए कमलनाथ भी आमजन से रूबरू होंगे, लेकिन इसे आमसभा न कहते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग बताया जा रहा है. कुछ दिन पहले प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी आम सभा को संबोधित करने के लिए राजपुर पहुचे थे. जहां उन्होंने एक विशाल आम सभा को संबोधित किया था.