अशोकनगर। पिपरई थाना क्षेत्र में ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. पिपरई से 8 किलोमीटर दूर ग्राम सेमरी में एक खेत में नवजात को अज्ञात लोग रात के अंधेरे में पत्तों से ढककर छोड़ दिया. जब पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति को बच्चे के रोने की आवाज आई, तो उसने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
यह है मामला
अरविंद सिंह बंजारा निवासी ने गांव के चौकीदार शोभाराम के साथ थाने पहुंच कर मामले की जानकारी दी. उसने बताया कि सुबह 6 बजे सो कर उठा तो मकान के पीछे बच्चे की रोने की आवाज आई. जाकर देखा तो मकान के पीछे बाबू बंजारा के खेत में एक नवजात पड़ा था. मामले की जानकारी डायल 100 को दी, जिस पर आरक्षक राघवेंद्र सिंह परमार, पायलेट फूल सिंह मौके पर पहुंचे और बच्चे को इलाज के लिए पिपरई अस्पताल पहुचाया. जहां एएनएम निर्मला बेस ने इलाज के बाद नवजात को अशोकनगर रेफर कर दिया. उन्होंने बताया कि ये बच्चा लगभग 3 से 4 दिन का है.
1 माह में तीसरा मामला
ये कोई पहला मामला नहीं है. जो नवजात को इस तरह छोड़ा गया है. अधिकांश मामलों में नवजात मृत ही मिले हैं. एक महीने में ये तीसरा मामला है. इससे पहले बहादुरपुर में कब्रिस्तान में नवजात बच्ची मिली थी. वहीं मोला नदी पर एक नवजात का शव भी मिला था.