ETV Bharat / state

सड़क किनारे नवजात की लाश नोचता रहा कुत्ता, अनजान बना रहा अस्पताल प्रबंधन

author img

By

Published : Aug 2, 2020, 12:31 PM IST

Updated : Aug 2, 2020, 2:11 PM IST

अशोकनगर जिला अस्पताल के सामने लोग उस वक्त हैरान रह गए. जब एक नवजात के शव को कुत्ता मुंह में दबाकर अस्पताल के गेट के सामने नोचता रहा. जब लोगों की इसपर नजर पड़ी तो कुत्ते के मुंह से नवजात को छुड़ाया गया. वहीं सूचना देने पर ना तो अस्पताल प्रबंधन पहुंचा और ना ही पुलिस.

The dog kept scratching the dead body of the newborn
नवजात के शव को नोचता रहा कुत्ता

अशोकनगर। जिला अस्पताल से विचलित करने वाली तस्वीर सामने आई हैं. लोग उस वक्त हैरान रह गए जब एक नवजात के शव को कुत्ता मुंह में दबाकर अस्पताल के गेट के सामने नोचता रहा. जब लोगों की इस पर नजर पड़ी तो कुत्ते के मुंह से नवजात को छुड़ाया गया. इसके बाद नवजात का क्षत विक्षत शव अस्पताल के बाहर ही पड़ा रहा, लेकिन जिला अस्पताल प्रबंधन इससे अनजान बना रहा. वहीं मामले की शिकायत के बाद करीब एक घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.

नवजात के शव को नोचता रहा कुत्ता

दरअसल शनिवार दोपहर 12 बजे एक गुमठी के पास चाय पी रहे एक युवक ने कुत्ते को नवजात के शव को नोंचते हुए देखा तो घटना की जानकारी पुलिस और अस्पताल प्रबंधन को दी. इसके बावजूद करीब 1 घंटे बाद भी वहां ना अस्पताल प्रबंधन पहुंचा और ना ही पुलिस. तब तक वहां मौजूद लोग शव की रखवाली करते रहे. करीब एक घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची.

इस मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन और प्रभारी सीएमएचओ हिमांशु शर्मा ने बताया एक महिला का अल्प समय में सीजर किया गया था. जिसमें बच्चा मृत पैदा हुआ था. जिसके बाद परिजनों को मृत नवजात सौंप दिया गया था. उनका कहना है कि शायद परिजनों ने नवताज के शव को ठीक से दफन नहीं किया होगा, इसलिए कुत्ते नवजात के शव को खोद लाए होंगे. इस मामले में परिजनों से पूछताछ की जाएगी. महिला अभी जिला अस्पताल में ही भर्ती है.

बता दें कि कलेक्टर अभय वर्मा ने हाल ही में आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए बैठक के दौरान निर्देश दिए थे. बावजूद इसके आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए किसी तरह की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई. ऐसे में अस्पताल परिसर में आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं. नवजात कहां से और कैसे आया इसकी जानकारी जुटाई जा रही. इससे पहले भी अस्पताल में एक नवजात का शव बाथरूम में मिला था.

अशोकनगर। जिला अस्पताल से विचलित करने वाली तस्वीर सामने आई हैं. लोग उस वक्त हैरान रह गए जब एक नवजात के शव को कुत्ता मुंह में दबाकर अस्पताल के गेट के सामने नोचता रहा. जब लोगों की इस पर नजर पड़ी तो कुत्ते के मुंह से नवजात को छुड़ाया गया. इसके बाद नवजात का क्षत विक्षत शव अस्पताल के बाहर ही पड़ा रहा, लेकिन जिला अस्पताल प्रबंधन इससे अनजान बना रहा. वहीं मामले की शिकायत के बाद करीब एक घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.

नवजात के शव को नोचता रहा कुत्ता

दरअसल शनिवार दोपहर 12 बजे एक गुमठी के पास चाय पी रहे एक युवक ने कुत्ते को नवजात के शव को नोंचते हुए देखा तो घटना की जानकारी पुलिस और अस्पताल प्रबंधन को दी. इसके बावजूद करीब 1 घंटे बाद भी वहां ना अस्पताल प्रबंधन पहुंचा और ना ही पुलिस. तब तक वहां मौजूद लोग शव की रखवाली करते रहे. करीब एक घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची.

इस मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन और प्रभारी सीएमएचओ हिमांशु शर्मा ने बताया एक महिला का अल्प समय में सीजर किया गया था. जिसमें बच्चा मृत पैदा हुआ था. जिसके बाद परिजनों को मृत नवजात सौंप दिया गया था. उनका कहना है कि शायद परिजनों ने नवताज के शव को ठीक से दफन नहीं किया होगा, इसलिए कुत्ते नवजात के शव को खोद लाए होंगे. इस मामले में परिजनों से पूछताछ की जाएगी. महिला अभी जिला अस्पताल में ही भर्ती है.

बता दें कि कलेक्टर अभय वर्मा ने हाल ही में आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए बैठक के दौरान निर्देश दिए थे. बावजूद इसके आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए किसी तरह की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई. ऐसे में अस्पताल परिसर में आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं. नवजात कहां से और कैसे आया इसकी जानकारी जुटाई जा रही. इससे पहले भी अस्पताल में एक नवजात का शव बाथरूम में मिला था.

Last Updated : Aug 2, 2020, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.