अशोकनगर। जिला अस्पताल से विचलित करने वाली तस्वीर सामने आई हैं. लोग उस वक्त हैरान रह गए जब एक नवजात के शव को कुत्ता मुंह में दबाकर अस्पताल के गेट के सामने नोचता रहा. जब लोगों की इस पर नजर पड़ी तो कुत्ते के मुंह से नवजात को छुड़ाया गया. इसके बाद नवजात का क्षत विक्षत शव अस्पताल के बाहर ही पड़ा रहा, लेकिन जिला अस्पताल प्रबंधन इससे अनजान बना रहा. वहीं मामले की शिकायत के बाद करीब एक घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.
दरअसल शनिवार दोपहर 12 बजे एक गुमठी के पास चाय पी रहे एक युवक ने कुत्ते को नवजात के शव को नोंचते हुए देखा तो घटना की जानकारी पुलिस और अस्पताल प्रबंधन को दी. इसके बावजूद करीब 1 घंटे बाद भी वहां ना अस्पताल प्रबंधन पहुंचा और ना ही पुलिस. तब तक वहां मौजूद लोग शव की रखवाली करते रहे. करीब एक घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची.
इस मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन और प्रभारी सीएमएचओ हिमांशु शर्मा ने बताया एक महिला का अल्प समय में सीजर किया गया था. जिसमें बच्चा मृत पैदा हुआ था. जिसके बाद परिजनों को मृत नवजात सौंप दिया गया था. उनका कहना है कि शायद परिजनों ने नवताज के शव को ठीक से दफन नहीं किया होगा, इसलिए कुत्ते नवजात के शव को खोद लाए होंगे. इस मामले में परिजनों से पूछताछ की जाएगी. महिला अभी जिला अस्पताल में ही भर्ती है.
बता दें कि कलेक्टर अभय वर्मा ने हाल ही में आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए बैठक के दौरान निर्देश दिए थे. बावजूद इसके आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए किसी तरह की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई. ऐसे में अस्पताल परिसर में आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं. नवजात कहां से और कैसे आया इसकी जानकारी जुटाई जा रही. इससे पहले भी अस्पताल में एक नवजात का शव बाथरूम में मिला था.