अशोकनगर। जिले में हर महीने की पहली तारीख को सामूहिक राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत का आयोजन रेलवे स्टेशन परिसर में किया जाएगा. इसी कड़ी में 1 मार्च 2020 को भी 100 फीट ऊंचा तिरंगा लहराकर लोगों ने राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान गाया.
आयोजन में स्थानीय लोग सहित विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने भी हिस्सा लिया. भोपाल के बाद अब अशोकनगर जिले में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. नागरिकों में राष्ट्र प्रेम और देशभक्ति जगाने के लिए समाज सेवी संस्थान पछार क्लब ने शुरू की है, जो लोगों को बेहद पसंद आई.
पछार क्लब के सदस्य एवं अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने बताया कि 2 महीने पहले रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया था. आज भी देश के नागरिकों के लिए राष्ट्र धर्म सबसे पहले है. हर महीने की पहली तारीख को सुबह 8 बजे राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाया जायेगा.