ETV Bharat / state

MP Seat Scan Ashoknagar: मिथक से जुड़ी अशोकनगर विधानसभा, बीजेपी का मजबूत किला, जानिए क्या कहते हैं इस बार के सियासी समीकरण - एमपी की अशोकनगर विधानसभा सीट

Ashoknagar Vidhan Sabha Seat: साल के अंत में 16वीं विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं, इससे पहले ही कई प्रबल दावेदार पार्टी नेताओं के सामने अपना ज़ोर आज़मा रहे हैं. टिकट तो अब तक फाइनल नहीं, लेकिन जल्द चुनाव की तारीखे घोषित होना तय है. ऐसे में प्रदेश की 230 विधानसभाओं की जानकारी ETV भारत आप तक पहुंचा रहा है, आज बात करेंगे मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-32 अशोकनगर की और समझेंगे इस सीट के वोटर का मिजाम ETV Bharat Seat Scan के साथ.

Ashoknagar Vidhan Sabha Seat
मिथक से जुड़ी अशोकनगर विधानसभा
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 4:24 PM IST

अशोकनगर। एमपी की अशोकनगर विधानसभा सीट को बीजेपी का मजबूत किला माना जाता है, बीते 33 वर्षों में यहां एक बार बसपा का विधायक बना और डेढ़ साल कांग्रेस ने कमान सम्भाली, लेकिन आज भी सीट पर बीजेपी का विधायक काबिज है. अशोकनगर सीट उन विधानसभाओं में शामिल हैं, जिनके विधायक सिंधिया कांग्रेस क्राइसिस का हिस्सा रहे थे, लेकिन जनता का भारतीय सिंधिया और उनके सार्थक पर रहा. यही वजह से जजपाल सिंह जज्जी आज भी अपने क्षेत्र में विधायक बने हुए हैं. अशोकनगर विधानसभा से एक मिथक भी जुड़ा हुआ है, माना जाता है कि जो भी सीएम चुनाव के दौरान यहाँ आया उसे सत्ता गवानी पड़ी है, यही वजह है कि आज तक चुनाव में प्रचार के लिए मुखिया शिवराज सिंह चौहान तक ने कदम नहीं रखा. लेकिन अब 2023 में विधानसभा के चुनाव होंगे तो जनता तय करेगी कि, इस बार उनका समर्थन बीजेपी को मिलेगा या कांग्रेस का इंतजार खत्म होगा.

political equation of ashoknagar vidhan sabha seat
अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय मुद्दे

अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र की खासियत: पर्यटन संपदा, धार्मिक महत्व रखता है यह विधानसभा क्षेत्र, यहां करीला माता मंदिर है जो भगवान राम और सीता माता के पुत्र लव और कुश की जन्मस्थली है. वहीं माता विंध्यवासिनी मंदिर तुमैन में स्थित है, यह अति प्राचीन स्थली और यहां प्राचीन प्रशंसिका और विशेष मिलते रहते हैं. इसके साथ-साथ यह क्षेत्र सिंध नदी के पास है, जिसकी वजह से खनिज संपदा (रेत) से भी संपन्न है. अशोकनगर अपनी अनाज मंडी और गेहूं की एक फसल शरबती गेहूं के लिए प्रसिद्ध है.

अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता: अशोकनगर यानि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें तो इस विधानसभा क्षेत्र में (1.1.2023 के अनुसार) कुल 2 लाख 10 हजार 002 मतदाता हैं, जिनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,09,813 और महिला मतदाता 1,00,182 हैं. इसके अलावा ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 7 हैं, जो विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे.

Ashoknagar assembly constituency
अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता

अशोकनगर क्षेत्र के राजनीतिक समीकरण: अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित अशोक नगर विधानसभा सीट पर हमेशा से बीजेपी का दबदबा रहा है. वर्षों तक तो कांग्रेस ने इस सीट पर न तक नहीं डाल पायी, लेकिन इस सीट की जनता ज्योतिरादित्य सिंधिया से जुड़ाव रखती है. यही वजह है जहां कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सिंधिया अपने साथ 22 विधायक ले गये थे, जिनमें अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह भी शामिल थे. हालांकि सिंधिया की अपील पर लोगों ने जजपाल सिंह पर भरोसा जताया था, इस वजह से आज भी यहां बीजेपी का ही दबदबा नजर आता है.

Ashoknagar assembly seat scan
अशोकनगर क्षेत्र के राजनीतिक समीकरण

हालांकि इस बार चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस के दावेदार टिकट पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने में डटे हुए हैं. सिंधिया समर्थक विधायक जजपाल सिंह जज्जी के साथ-साथ जहां अशोकनगर के पूर्व विधायक लड्‌डूराम कोरी, भाजपा नेता हरि बाबू राय भी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी टिकट चाहते हैं, वहीं कांग्रेस में भी इसी चुनाव की दावेदारी करने वाले प्रत्याशियों में आशा दोहरे, अमित तामरे, त्रिलोक अहिरवार, रमेश इटौरिया समेत लाइन में कई नाम शामिल हैं. चूंकि यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है, ऐसे में यहां एससी वोटरों की कमी नहीं है. लेकिन जनता के मूड का भी भरोसा नहीं है, इस बार मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों के नाम फाइनल होने पर पलड़ा किस और झुकेगा ये तभी पता चलेगा.

Also Read:

अशोकनगर विधानसभा उपचुनाव 2020 के नतीजे: अशोकनगर विधानसभा भी उन क्षेत्रों में शामिल था जहां सिंधिया समर्थक विधायकों ने इस्तीफ़ा दे कर बीजेपी का दामन देन लिया था दोबारा उपचुनाव हुए तो अशोकनगर सीट पर बीजेपी ने तत्कालीन विधायक रहे जजपाल सिंह जज्जी को मौका दिया और जानता ने एक बार फिर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना कार्यकाल पूरा करने का मौक़ा दिया. 2020 के उपचुनाव में जजपाल जज्जी को जानता के समर्थन से 78,479 वोट प्राप्त हुए जबकि उनके खिलाफ खड़ी हुईं कांग्रेस की आशा दोहरे को 63,849 वोट मिले. जीत का अंतर 14,630 मतों का रहा.

अशोकनगर विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे: ये ऐसा चुनाव था जब इस सीट पर कांग्रेस का 33 साल का वनवास ख़त्म हुआ था प्रदेश में बदलाव और विकास की चाह में जानता ने चम्बल अंचल में बीजेपी को उखाड़ फेंका था, यहाँ अशोकनगर में भी सिंधिया समर्थक जजपाल सिंह जज्जी चुनाव लड़े और 65750 वोटों कि साथ जीता भी उनके ख़िलाफ़ मैदान में रहे बीजेपी प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक लड्डूराम कोरी को शिकस्त का सामना करना पड़ा उन्हें 56020 वोट ही मिले यहाँ कांग्रेस ने 9,730 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी.

MP Seat Scan Ashoknagar
अशोकनगर विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे

अशोकनगर विधानसभा चुनाव 2013 के नतीजे: 2013 के विधानभवन चुनाव के नतीजे किसी से छिपे नहीं हैं, इस चुनाव में मोदी लहर साफ़ देखी जा सकती थी. अशोकनगर में भी जब विधानसभा के चुनाव हुए तो बीजेपी ने एक नये प्रत्याशी गोपीलाल जाटव को अपना प्रत्याशी बनाया. चुनाव हुआ तो नतीजे बीजेपी के पक्ष में थे भारतीय जानता पार्टी प्रत्याशी गोपीलाल जाटव को 55,976 वोट मिले वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक नेता और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जजपाल सिंह जज्जी को 52,628 वोट मिले यहाँ बीजेपी प्रत्याशी 3,348 वोट के अंतर से जीते थे.

अशोकनगर विधानसभा चुनाव 2008 के नतीजे: अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर 2008 में 8 प्रत्याशी चुनाव लड़े थे इनमें भाजपा ने बतौर प्रत्याशी इंजीनियर लड्डूराम कोरी को टिकट दिया था. जनता ने भी फिर भाजपा पर भरोसा किया और बीजेपी प्रत्याशी को इस चुनाव में 41,977 वोट दे कर चुनाव जिताया. वहीं उनके प्रतिद्वंदी रहे कांग्रेस के गोपाल कोल आधे वोट भी नहीं ला पाये उन्हें सिर्फ़ 20,958 वोटों से संतुष्टि करना पड़ी थी. चुनाव में जीत का अंतर 20,019 मतों का था.

अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय मुद्दे: अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के अपने स्थानीय मुद्दे भी हैं जो क्षेत्र के विकास के लिए अहम हैं और समय-समय पर इनकी मांग की जाती रही है, लेकिन स्थिति में कुछ खास परिवर्तन नहीं आया. सबसे पहले इस क्षेत्र में सदैव एक बड़ी समस्या है जर्जर सड़क, जो हमेशा हादसों को न्योता देती है, सड़कों पर धूल और भी बड़ी समस्या है, इसकी वजह से लोग बीमार होते हैं उन्हें अस्थमा जैसी गंभीर बीमारियों से भी जूझना पड़ता है. स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भी काफी बेहाल हैं. यहाँ अस्पताल तो हैं, लेकिन उनके डॉक्टरों की भारी कमी है. शिक्षा का स्तर भी बहुत अच्छा नहीं है. शिक्षा व्यवस्था में भी सुधार की आवश्यकता है.

अशोकनगर। एमपी की अशोकनगर विधानसभा सीट को बीजेपी का मजबूत किला माना जाता है, बीते 33 वर्षों में यहां एक बार बसपा का विधायक बना और डेढ़ साल कांग्रेस ने कमान सम्भाली, लेकिन आज भी सीट पर बीजेपी का विधायक काबिज है. अशोकनगर सीट उन विधानसभाओं में शामिल हैं, जिनके विधायक सिंधिया कांग्रेस क्राइसिस का हिस्सा रहे थे, लेकिन जनता का भारतीय सिंधिया और उनके सार्थक पर रहा. यही वजह से जजपाल सिंह जज्जी आज भी अपने क्षेत्र में विधायक बने हुए हैं. अशोकनगर विधानसभा से एक मिथक भी जुड़ा हुआ है, माना जाता है कि जो भी सीएम चुनाव के दौरान यहाँ आया उसे सत्ता गवानी पड़ी है, यही वजह है कि आज तक चुनाव में प्रचार के लिए मुखिया शिवराज सिंह चौहान तक ने कदम नहीं रखा. लेकिन अब 2023 में विधानसभा के चुनाव होंगे तो जनता तय करेगी कि, इस बार उनका समर्थन बीजेपी को मिलेगा या कांग्रेस का इंतजार खत्म होगा.

political equation of ashoknagar vidhan sabha seat
अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय मुद्दे

अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र की खासियत: पर्यटन संपदा, धार्मिक महत्व रखता है यह विधानसभा क्षेत्र, यहां करीला माता मंदिर है जो भगवान राम और सीता माता के पुत्र लव और कुश की जन्मस्थली है. वहीं माता विंध्यवासिनी मंदिर तुमैन में स्थित है, यह अति प्राचीन स्थली और यहां प्राचीन प्रशंसिका और विशेष मिलते रहते हैं. इसके साथ-साथ यह क्षेत्र सिंध नदी के पास है, जिसकी वजह से खनिज संपदा (रेत) से भी संपन्न है. अशोकनगर अपनी अनाज मंडी और गेहूं की एक फसल शरबती गेहूं के लिए प्रसिद्ध है.

अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता: अशोकनगर यानि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें तो इस विधानसभा क्षेत्र में (1.1.2023 के अनुसार) कुल 2 लाख 10 हजार 002 मतदाता हैं, जिनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,09,813 और महिला मतदाता 1,00,182 हैं. इसके अलावा ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 7 हैं, जो विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे.

Ashoknagar assembly constituency
अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता

अशोकनगर क्षेत्र के राजनीतिक समीकरण: अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित अशोक नगर विधानसभा सीट पर हमेशा से बीजेपी का दबदबा रहा है. वर्षों तक तो कांग्रेस ने इस सीट पर न तक नहीं डाल पायी, लेकिन इस सीट की जनता ज्योतिरादित्य सिंधिया से जुड़ाव रखती है. यही वजह है जहां कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सिंधिया अपने साथ 22 विधायक ले गये थे, जिनमें अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह भी शामिल थे. हालांकि सिंधिया की अपील पर लोगों ने जजपाल सिंह पर भरोसा जताया था, इस वजह से आज भी यहां बीजेपी का ही दबदबा नजर आता है.

Ashoknagar assembly seat scan
अशोकनगर क्षेत्र के राजनीतिक समीकरण

हालांकि इस बार चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस के दावेदार टिकट पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने में डटे हुए हैं. सिंधिया समर्थक विधायक जजपाल सिंह जज्जी के साथ-साथ जहां अशोकनगर के पूर्व विधायक लड्‌डूराम कोरी, भाजपा नेता हरि बाबू राय भी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी टिकट चाहते हैं, वहीं कांग्रेस में भी इसी चुनाव की दावेदारी करने वाले प्रत्याशियों में आशा दोहरे, अमित तामरे, त्रिलोक अहिरवार, रमेश इटौरिया समेत लाइन में कई नाम शामिल हैं. चूंकि यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है, ऐसे में यहां एससी वोटरों की कमी नहीं है. लेकिन जनता के मूड का भी भरोसा नहीं है, इस बार मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों के नाम फाइनल होने पर पलड़ा किस और झुकेगा ये तभी पता चलेगा.

Also Read:

अशोकनगर विधानसभा उपचुनाव 2020 के नतीजे: अशोकनगर विधानसभा भी उन क्षेत्रों में शामिल था जहां सिंधिया समर्थक विधायकों ने इस्तीफ़ा दे कर बीजेपी का दामन देन लिया था दोबारा उपचुनाव हुए तो अशोकनगर सीट पर बीजेपी ने तत्कालीन विधायक रहे जजपाल सिंह जज्जी को मौका दिया और जानता ने एक बार फिर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना कार्यकाल पूरा करने का मौक़ा दिया. 2020 के उपचुनाव में जजपाल जज्जी को जानता के समर्थन से 78,479 वोट प्राप्त हुए जबकि उनके खिलाफ खड़ी हुईं कांग्रेस की आशा दोहरे को 63,849 वोट मिले. जीत का अंतर 14,630 मतों का रहा.

अशोकनगर विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे: ये ऐसा चुनाव था जब इस सीट पर कांग्रेस का 33 साल का वनवास ख़त्म हुआ था प्रदेश में बदलाव और विकास की चाह में जानता ने चम्बल अंचल में बीजेपी को उखाड़ फेंका था, यहाँ अशोकनगर में भी सिंधिया समर्थक जजपाल सिंह जज्जी चुनाव लड़े और 65750 वोटों कि साथ जीता भी उनके ख़िलाफ़ मैदान में रहे बीजेपी प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक लड्डूराम कोरी को शिकस्त का सामना करना पड़ा उन्हें 56020 वोट ही मिले यहाँ कांग्रेस ने 9,730 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी.

MP Seat Scan Ashoknagar
अशोकनगर विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे

अशोकनगर विधानसभा चुनाव 2013 के नतीजे: 2013 के विधानभवन चुनाव के नतीजे किसी से छिपे नहीं हैं, इस चुनाव में मोदी लहर साफ़ देखी जा सकती थी. अशोकनगर में भी जब विधानसभा के चुनाव हुए तो बीजेपी ने एक नये प्रत्याशी गोपीलाल जाटव को अपना प्रत्याशी बनाया. चुनाव हुआ तो नतीजे बीजेपी के पक्ष में थे भारतीय जानता पार्टी प्रत्याशी गोपीलाल जाटव को 55,976 वोट मिले वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक नेता और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जजपाल सिंह जज्जी को 52,628 वोट मिले यहाँ बीजेपी प्रत्याशी 3,348 वोट के अंतर से जीते थे.

अशोकनगर विधानसभा चुनाव 2008 के नतीजे: अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर 2008 में 8 प्रत्याशी चुनाव लड़े थे इनमें भाजपा ने बतौर प्रत्याशी इंजीनियर लड्डूराम कोरी को टिकट दिया था. जनता ने भी फिर भाजपा पर भरोसा किया और बीजेपी प्रत्याशी को इस चुनाव में 41,977 वोट दे कर चुनाव जिताया. वहीं उनके प्रतिद्वंदी रहे कांग्रेस के गोपाल कोल आधे वोट भी नहीं ला पाये उन्हें सिर्फ़ 20,958 वोटों से संतुष्टि करना पड़ी थी. चुनाव में जीत का अंतर 20,019 मतों का था.

अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय मुद्दे: अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के अपने स्थानीय मुद्दे भी हैं जो क्षेत्र के विकास के लिए अहम हैं और समय-समय पर इनकी मांग की जाती रही है, लेकिन स्थिति में कुछ खास परिवर्तन नहीं आया. सबसे पहले इस क्षेत्र में सदैव एक बड़ी समस्या है जर्जर सड़क, जो हमेशा हादसों को न्योता देती है, सड़कों पर धूल और भी बड़ी समस्या है, इसकी वजह से लोग बीमार होते हैं उन्हें अस्थमा जैसी गंभीर बीमारियों से भी जूझना पड़ता है. स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भी काफी बेहाल हैं. यहाँ अस्पताल तो हैं, लेकिन उनके डॉक्टरों की भारी कमी है. शिक्षा का स्तर भी बहुत अच्छा नहीं है. शिक्षा व्यवस्था में भी सुधार की आवश्यकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.