अशोकनगर। जिले के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 की अब वास्तविक सूरत बदल जाएगी, सालों से गड्ढे और कीचड़ से परेशान यात्रियों को इन समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा, यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर दो पर टिकट मशीन लगवाने की बात डीआरएम ने मंच से कही तो नगर पालिका की तरफ से सुलभ कॉम्पलेक्स बनाने की घोषणा विधायक ने की.
प्लेटफार्म नंबर 2 पर आकर्षक साज-सज्जा का कार्य किया गया है, इस दौरान आरओबी पर भी डेंटिंग पेंटिंग की गई है. प्लेटफार्म नंबर 2 पर पार्किंग की व्यवस्था शुरू होने वाली है. इस दौरान प्लेटफार्म नंबर दो पर भव्य आकर्षक गेट लगाया गया है. जिसका शुभारंभ सांसद केपी यादव, विधायक जजपाल सिंह जज्जी और भोपाल रेल मंडल के डीआरएम ने किया.
डीआरएम उदय बोरवाणकर ने कहा कि पहले यात्रियों को 2 नंबर प्लेटफार्म पर आने में असुविधा होती थी, कहीं भी पानी भरा रहता, इसलिए इसका निर्माण कराया गया है. अब ये स्टेशन सुंदर और आकर्षक दिखाई देता है. निरीक्षण के दौरान कहीं कोई कमी भी रह गई थी, जिसे लोगों ने बताया है. इन सब चीजों से आउटपुट जो हमें मिलता है. हम उसमें सुधार का प्रयास करते हैं.