अशोकनगर। सांसद केपी यादव ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल के कई वार्डों की बिगड़ी व्यवस्थाओं को देखकर सांसद महोदय ने नाराजगी जताई. साथ ही उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित करते हुए कहा कि व्यवस्थाओं को सुधारों नहीं तो अखबार की सुर्खियां बनेगी कि सांसद के गृह जिले का अस्पताल ही बीमार है.
बता दें कि 'दस्तक' अभियान का शुभारंभ करने के लिए सांसद के.पी. यादव जिला अस्पताल पहुंचे थे.जहां उन्होंने छोटे बच्चों को दवा पिलाकर 'दस्तक' अभियान का शुभारंभ किया. इसके बाद सांसद के.पी. यादव ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने सबसे पहले उन्होंने प्रसूति महिला वार्ड देखा, जहां भर्ती महिलाओं से उन्होंने डाइट के बारे में जानकारी ली. इसके बाद महिला विशेषज्ञ कीर्ति गोलिया से बात की जिसमें डॉक्टर की कमी की बात सांसद के सामने आई.
वहीं उन्होंने आईसीयू वार्ड का भी निरीक्षण किया. जहां माकूल सुविधाएं न मिलता देख सांसद ने सीएमएचओ से कहा कि व्यवस्था सुधारें, नहीं तो मीडिया में अगली खबर यही प्रकाशित होगी कि सांसद के गृह जिले में अस्पताल ही बीमार है. उन्होंने सीधे शब्दों में स्वास्थ्य कर्मचारियों को व्यवस्था सुधारने के लिए निर्देशित किया है. साथ ही 7 दिन बाद जिला अस्पताल का दोबारा से निरीक्षण करने की बात कही है. वहीं केपी यादव एक्स रे विभाग के कर्मचारियों को भी फटकार लगाई.