अशोकनगर। गुना संसदीय क्षेत्र के सांसद केपी यादव ने बीते दिनों लोकसभा में जिले की बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए, गुना और अशोकनगर में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की थी.
सांसद केपी यादव ने लोकसभा में अशोकनगर और गुना शहर की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की मांग की है. वहीं कोरोना काल में हुई मरीजों की मौत से संसद को अवगत भी कराया. उल्लेखनीय है कि जिले में वेंटिलेटर की उपलब्धता के बावजूद उन्हें ऑपरेट करने वाले टेक्नीशियन्स की कमी है, जिसके चलते अशोकनगर की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मरीज की हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए बाहर भेजना पड़ता है. कई बार बाहर जाते समय रास्ते में ही मरीजों की मौत होने के मामले सामने आ चुके हैं. इसलिए सांसद ने गुना में मेडिकल कॉलेज और अशोकनगर में नवीन मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की है.