ETV Bharat / state

Scindia Slams Congress: ये कपिल शर्मा नहीं 'द सिंधिया शो', भाषण से नहीं कॉमेडी कर उड़ाई बड़े भाई- छोटे भाई की खिल्ली, देखें VIDEO - Scindia Slams Congress

MP Election 2023: अशोकनगर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने स्टैंड अप कॉमेडी जैसे घूम-घूमकर कमलनाथ और दिग्विजय को आड़े हाथ लिया.

MP Chunav 2023
एमपी चुनाव 2023
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 29, 2023, 1:50 PM IST

सिंधिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना

अशोकनगर। साडोरा में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर जोश भरा, उन्होंने अनोखे अंदाज में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा. सिंधिया ने खुले मंच से स्वयं को बूढ़ा एवं आत्मा को भी बूढ़ा होना बताया, लेकिन उनकी उम्र ना पूछने की बात कही?

सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्गी पर साधा निशाना: कार्यकर्ता सम्मेलन में बूथ प्रभारियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, कांग्रेस में एक पूर्व मुख्यमंत्री हैं, 2 की जोड़ी है बड़े भाई-छोटे भाई. प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ भी उनका असली चेहरा जान चुका है. बड़े भाई मंच से कहते हैं कि वैसे तो मैंने अपने ऊपर गाली खाने की पावर एटर्नी मैंने अपने छोटे भाई को दे दी है. एक पूर्व मुख्यमंत्री, दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री के बारे में ऐसे बात करता है, क्या आप अनुमान लगा सकते हो कि पटवा जी कैलाश जोशी जी के बारे में ऐसी बात करेंगे? क्या आप अनुमान लगा सकते हो कि बाबूलाल गौर शिवराज सिंह जी के बारे में ऐसी बात करते हैं? लेकिन कांग्रेस में एक पूर्व मुख्यमंत्री दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री का कुर्ता फाड़ने की बात कार्यकर्ताओं से करता है. भगवान ना करें कि अगर इनकी सरकार प्रदेश में बनी तो यह प्रदेश के साढ़े नौ करोड़ नागरिकों का क्या हाल करके छोड़ेंगे? ऐसी शक्तियों से हमें अपने प्रदेश को बचाना है." उन्होंने कहा कि यह चुनाव आपके और आपकी आने वाली पीढ़ी के भविष्य की बात है."

भाजपा सरकार में मखमली सड़के: सिंधिया ने कहा कि "2003 में जब उनकी सरकार थी, तब मध्यप्रदेश के अंदर और अशोकनगर के अंदर और हर जिले के अंदर आपको देखना पड़ता था कि गड्ढा कहां खत्म होता है और सड़क कहां शुरू होती है. पुराने जमाने में जब गांव में सड़क नहीं होती थी, तब हम कहते थे कि पगडंडी पकड़ लो. लेकिन जब से मध्यप्रदेश में 18 सालों से भाजपा की सरकार आई है भाजपा ने ऐसी मखमली सड़कें बना दी हैं कि पगडंडी शब्द ही हमारे शब्दकोश से निकल गया. 2003 में मैं चन्देरी के विक्रमपुर गया था, वहां जाते-जाते मेरी टाटा सफारी की एक्सल टूट गई थी, यह हाल था तब सड़क का." इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि जहां आपके पसीना की एक बूंद गिरेगी, वहां मेरे पसीने की सौ बूंद गिरेंगी. उन्होंने कहा कि आप सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी से रूबरू हो रहे हैं और इन तीनों पीढियों ने कभी भी पद या कुर्सी का खेल कभी नहीं खेला है. मैं आपके लिए केंद्र सरकार का मंत्री नहीं और न ही सांसद हूं, आपके लिए तो मैं आपके परिवार का सदस्य हूं.

Must Read:

बहुमत से आएगी भाजपा सरकार: कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बन रही है. कांग्रेस के घोषणा पत्र पर उन्होंने कहा कि "हमने देख लिया 15 महीने में उन्होंने कांग्रेस के मेनिफेस्टो को, किस तरह कचरे के डब्बे में डाल दिया था. इस बार आए थे 5G, पांच गारंटी लेकर, लेकिन कांग्रेस की पहचान है 2G, जो टेलीकॉम की स्कैम की थी, कांग्रेस गारंटी की बात करती है. वहीं शिवराज सरकार ने एक एक विषय को क्रियान्वयन करके प्रदेश की साढ़े नौ करोड़ मध्य प्रदेश के लोगों को ऑलरेडी पहुंचा दिया है. उनकी 5G पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है, कांग्रेस का केवल एक ही लक्ष्य कुर्सी पाना और भाजपा का लक्ष्य है लोगों की सेवा और प्रदेश का विकास. यह अंतर बीजेपी और कांग्रेस के बीच में है. फिलहाल कांग्रेस में जो स्थिति चल रही है, उससे सभी बाकिफ हैं. जब जब कांग्रेस को लगता है कि चुनाव उनके हाथ से निकल गया, तब ईवीएम मशीन को दोषी ठहराते हैं. जब बात स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि हमें सबूत चाहिए, बात स्पष्ट हो गई है कि उनकी कहानी समाप्त हो चुकी है."

सिंधिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना

अशोकनगर। साडोरा में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर जोश भरा, उन्होंने अनोखे अंदाज में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा. सिंधिया ने खुले मंच से स्वयं को बूढ़ा एवं आत्मा को भी बूढ़ा होना बताया, लेकिन उनकी उम्र ना पूछने की बात कही?

सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्गी पर साधा निशाना: कार्यकर्ता सम्मेलन में बूथ प्रभारियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, कांग्रेस में एक पूर्व मुख्यमंत्री हैं, 2 की जोड़ी है बड़े भाई-छोटे भाई. प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ भी उनका असली चेहरा जान चुका है. बड़े भाई मंच से कहते हैं कि वैसे तो मैंने अपने ऊपर गाली खाने की पावर एटर्नी मैंने अपने छोटे भाई को दे दी है. एक पूर्व मुख्यमंत्री, दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री के बारे में ऐसे बात करता है, क्या आप अनुमान लगा सकते हो कि पटवा जी कैलाश जोशी जी के बारे में ऐसी बात करेंगे? क्या आप अनुमान लगा सकते हो कि बाबूलाल गौर शिवराज सिंह जी के बारे में ऐसी बात करते हैं? लेकिन कांग्रेस में एक पूर्व मुख्यमंत्री दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री का कुर्ता फाड़ने की बात कार्यकर्ताओं से करता है. भगवान ना करें कि अगर इनकी सरकार प्रदेश में बनी तो यह प्रदेश के साढ़े नौ करोड़ नागरिकों का क्या हाल करके छोड़ेंगे? ऐसी शक्तियों से हमें अपने प्रदेश को बचाना है." उन्होंने कहा कि यह चुनाव आपके और आपकी आने वाली पीढ़ी के भविष्य की बात है."

भाजपा सरकार में मखमली सड़के: सिंधिया ने कहा कि "2003 में जब उनकी सरकार थी, तब मध्यप्रदेश के अंदर और अशोकनगर के अंदर और हर जिले के अंदर आपको देखना पड़ता था कि गड्ढा कहां खत्म होता है और सड़क कहां शुरू होती है. पुराने जमाने में जब गांव में सड़क नहीं होती थी, तब हम कहते थे कि पगडंडी पकड़ लो. लेकिन जब से मध्यप्रदेश में 18 सालों से भाजपा की सरकार आई है भाजपा ने ऐसी मखमली सड़कें बना दी हैं कि पगडंडी शब्द ही हमारे शब्दकोश से निकल गया. 2003 में मैं चन्देरी के विक्रमपुर गया था, वहां जाते-जाते मेरी टाटा सफारी की एक्सल टूट गई थी, यह हाल था तब सड़क का." इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि जहां आपके पसीना की एक बूंद गिरेगी, वहां मेरे पसीने की सौ बूंद गिरेंगी. उन्होंने कहा कि आप सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी से रूबरू हो रहे हैं और इन तीनों पीढियों ने कभी भी पद या कुर्सी का खेल कभी नहीं खेला है. मैं आपके लिए केंद्र सरकार का मंत्री नहीं और न ही सांसद हूं, आपके लिए तो मैं आपके परिवार का सदस्य हूं.

Must Read:

बहुमत से आएगी भाजपा सरकार: कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बन रही है. कांग्रेस के घोषणा पत्र पर उन्होंने कहा कि "हमने देख लिया 15 महीने में उन्होंने कांग्रेस के मेनिफेस्टो को, किस तरह कचरे के डब्बे में डाल दिया था. इस बार आए थे 5G, पांच गारंटी लेकर, लेकिन कांग्रेस की पहचान है 2G, जो टेलीकॉम की स्कैम की थी, कांग्रेस गारंटी की बात करती है. वहीं शिवराज सरकार ने एक एक विषय को क्रियान्वयन करके प्रदेश की साढ़े नौ करोड़ मध्य प्रदेश के लोगों को ऑलरेडी पहुंचा दिया है. उनकी 5G पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है, कांग्रेस का केवल एक ही लक्ष्य कुर्सी पाना और भाजपा का लक्ष्य है लोगों की सेवा और प्रदेश का विकास. यह अंतर बीजेपी और कांग्रेस के बीच में है. फिलहाल कांग्रेस में जो स्थिति चल रही है, उससे सभी बाकिफ हैं. जब जब कांग्रेस को लगता है कि चुनाव उनके हाथ से निकल गया, तब ईवीएम मशीन को दोषी ठहराते हैं. जब बात स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि हमें सबूत चाहिए, बात स्पष्ट हो गई है कि उनकी कहानी समाप्त हो चुकी है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.