अशोकनगर। बसपा नेता बाबूलाल देलवार ने 3 दिन पहले फेसबुक के माध्यम से मनु स्मृति जलाने की घोषणा की थी. इसके साथ ही भारत माता को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की थी. इस मामले को लेकर ब्राह्मण समाज के लोगों ने शिकायत एसपी रघुवंश भदौरिया से की. इसके बाद आवेदन को जांच में लेकर पुष्टि की गई.
विधायक बाबूलाल जंडेल के फिर बिगड़े बोल, बीजेपी नेता दुर्गालाल पर दिया विवादित बयान
पुलिस ने शिकायत को सही पाया : जांच में शिकायत सही पाए जाने से देहात थाने में मामला दर्ज किया गया. इसके बाद देलवार को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. देहात थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि 3 दिन पहले ब्राह्मण समाज ने आवेदन दिया था, जिस पर जांच के बाद मामला दर्ज कर बसपा नेता को जेल भेज दिया गया. हालांकि देलवार पर पूर्व में 10 मामले पंजीबद्ध है एवं पूर्व में जिलाबदर की कार्रवाई भी की जा चुकी है.