अशोकनगर। लॉकडाउन की वजह से लोगों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है, जिससे मजदूर वर्ग के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ ऐसी ही तस्वीर अशोकनगर से सामने आई, जहां नाबालिग को घर चलाने के लिए मास्क बेचना पड़ रहा है.
समय को देखते हुए लोग कमाई का अवसर खोज लेते हैं. देश भर में फैल रही कोरोना वायरस महामारी के चलते एक किशोर हर दिन साइकिल से जरूरतमंदों तक पहुंचकर उनको मास्क बेच रहा है. ऐसे में लोगों को सस्ते दाम में मास्क भी मिल रहे हैं और घर का खर्च भी चल पा रहा है.
नाबालिग ने बताया कि वो दिनभर में मास्क बेचकर 200 रुपए प्रतिदिन कमाता है. उसके पास दो तरह के मास्क हैं, जिसके दाम 10 और 20 रुपए हैं. वो दिनभर में करीब 200 से 400 तक के मास्क बेच देता है. उसने बताया कि घर पर उसकी बहन भी मास्क बनाकर उसको देती है. इस मास्क को उपयोग के बाद धोकर और सेनिटाइज करने के बाद दोबारा उपयोग किया जा सकता है.