अशोकनगर: मध्यप्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. इस बीच पाला पड़ने और कोहरे से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों की फसलों को भी पाले से काफी नुकसान हुआ है. नुकसान का सर्वे कराने के लिए विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने कलेक्टर अभय वर्मा से मुलाकात की.
विधायक के कहने पर निर्देश
दरअसल तेज सर्दी और पाला पड़ने से धान, चना, सरसों, मसूर और अन्य फसलों के खराब होने पर अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने कलेक्टर अभय कुमार वर्मा से मुलाकात कर उन्हें पत्र सौंपा. जिसमें उन्होंने खराब हुई फसल के सर्वे की मांग की है. विधायक की मांग के बाद कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी को निर्देशित किया है. कलेक्टर के आदेश के बाद सभी पटवारी जल्द से जल्द पाले से खराब हुई फसल के सर्वे के लिए क्षेत्रों में जाएंगे.
पत्र में ये रखी विधायक ने मांग
कलेक्टर को लिखे पत्र में विधायक जज्जी ने लिखा है कि उनके पास कई गांवों के किसान पाले से खराब हुई फसल को लेकर आए थे. विधायक ने कलेक्टर को बताया कि उनके द्वारा कई गांवों का भ्रमण किया गया, इस दौरान पाले से फसलों के खराब होने की स्थिति सामने आई है. उन्होंने चना ,धना राई और मसूर में पाले के कारण नुकसान देखा है.