अशोकनगर। नगर में चल रही बागेश्वर धाम सरकार की भागवत कथा में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट शामिल हुए थे. इसी दौरान ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा निकालने से ज्यादा कांग्रेस जोड़ने पर ध्यान देना चाहिए. (Minister tulsi taunted congress in ashoknagar)
कांग्रेस ने किसानों और युवाओं के साथ धोखा कियाः जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि जब अतिथि शिक्षकों के हक की लड़ाई के लिए सिंधिया जी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सड़क पर उतरने की बात कही थी तो इस पर उन्होंने कहा कि अभी से ही उतर जाओ. यही कारण था कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरी. कांग्रेस की सरकार ने अन्नदाताओं के साथ धोखा किया. युवाओं के साथ धोखा किया. बेटियों का सम्मान नहीं किया. इसीलिए कांग्रेस की सरकार गिरी. फिर से चुनाव हुए और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी. अगर कांग्रेस सरकार की बात की जाए तो उन्होंने अन्नदाताओं के साथ महा पाप किया था. उन्होंने किसानों का 10 दिन में 2 लाख का कर्ज माफ करने की बात की थी. इसके बाद भी उनका पैसा नहीं भरा. जिसके कारण किसान डिफाल्टर हो गया.(congress cheated farmers and youth)
तुलसी सिलावट का कांग्रेस पर निशाना, बोले- उधर पूरा नहीं हुआ वचन पत्र, तो मैं इधर आ गया [Video]
शिवराज ने उतारा किसानों के कर्ज का बोझः कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद मध्यप्रदेश में किसान का बेटा मुख्यमंत्री बना जिसका नाम शिवराज है. उसने कांग्रेस सरकार के समय की पाप की गठरी या कहे बोझ का कर्ज को उतारने की बात कही और यह प्रस्ताव कैबिनेट में भी पास हो चुका है. इस कर्ज का जो भी ब्याज होगा उसे हमारी सरकार भरेगी. पिछली 12 फरवरी को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दौरान मध्य प्रदेश के 50 लाख किसानों के खाते में 60 हजार 550 करोड़ रुपये भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने डाले. वही किसान सम्मान निधि जो छोटे किसानों को भी मिल रही है. मंत्री सिलावट ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की यात्रा से ज्यादा बेहतर होता यह कांग्रेस को जोड़ने की यात्रा होती. देश तो शक्तिशाली है ही, जिसका विश्व में डंका बज रहा है.देश का नेतृत्व नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं. (shivraj removed debt burden of the farmers) (Rahul should travel to join congress)