अशोकनगर। कोरोना संकट के चलते रामनवमी का त्यौहार फीका दिखाई दिया. वहीं सराफा बाजार स्थित मंदिर में भगवान श्री राम की पूजा आराधना मंदिर के बाहर ताले लगाकर की गई. जिससे भीड़ इकठ्ठी न होने पाए. वहीं पूजा के बाद पुजारी ने वहां उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया.
हर साल पूरे देश में रामनवमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.लेकिन देश भर में कोरोना संक्रमण के चलते इस बार मंदिरों मे लोगों के प्रवेश वर्जित किया गया है.जिसके चलते सराफा बाजार स्थित मंदिर में भगवान श्री राम की पूजा आराधना मंदिर के बाहर ताले लगाकर की गई.वहीं पुजारी श्री मिश्र ने भगवान श्रीराम से प्रार्थना की है कि लोगों को जल्द ही कोरोना ले मुक्ति मिले.