ETV Bharat / state

प्रशासन और भाजपा नेताओं की ईंट से ईंट बजा देंगे- लक्ष्मण सिंह - भाजपा नेताओं

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के छोटे भाई चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह अशोकनगर पहुंचे. वही कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान उन्होंने भाजपा नेताओं और प्रशासनिक अमले को खुली चेतावनी भी दी है.

Laxman Singh addressed to workers
कार्यकर्ताओं को संबोधित लक्ष्मण सिंह
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 8:02 AM IST

अशोकनगर। कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के छोटे भाई विधायक लक्ष्मण सिंह एक दिवसीय दौरे पर अशोकनगर पहुंचे. लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आम जनता के पैसे से ही बजट तैयार किया जाता है. भाजपा इस जनता के पैसों को बगैर हिसाब के खर्च कर रही है. इस संबंध में भाजपा नेताओं ने सदन में चर्चा ही नहीं होने दी. भाजपा जनता का करोड़ों रुपए बर्बाद करने का काम कर रही है.

कार्यकर्ताओं को संबोधित लक्ष्मण सिंह
  • चुटकी बजाकर दी यह चेतावनी

विधायक लक्ष्मण सिंह ने भाजपा नेताओं ओर जिला प्रशासन को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि इन भाजपा नेताओं का दिल बहुत छोटा होता है. अधिकारियों को आगे कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान करने का काम करते है. मैं पुलिस वालों, तहसील वालों और भाजपा के बड़े नेताओं को मंच से खुली चेतावनी देता हूं कि यदि मेरे किसी भी कार्यकर्ता को व्यक्तिगत टारगेट कर परेशान किया, तो पूरी पार्टी उनके साथ है. ऐसे लोगों की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी. अधिकारियों से मेरा कहना है कि आप योजना लागू करें. क्योंकि सरकारें तो आती-जाती जाती रहती हैं, इस सरकार का भी एक-एक मिनट निकलता जा रहा है. अब दोबारा से यह सरकार बनने वाली नहीं है. इसलिए राजनीतिक दल के लिए काम ना करते हुए शासन के हित में काम करें.

प्रॉफिट में जमीन के मालिक की हो हिस्सेदारी: दिग्विजय सिंह

  • इंग्लैंड की महारानी के बहाने सिंधिया पर चुटकी

वहीं विधायक लक्ष्मण सिंह ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर चुटकी लेते हुए इंग्लैंड की महारानी का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि हाल ही में महारानी ने कहा है, कि अब मुझे महारानी कह कर संबोधित ना करें और प्रजातंत्र को मजबूत करें. उन्होंने हंसते हुए लहजे में कहा की इसलिए हमारे प्रदेश में भी अब समझ लेना चाहिए कि अब कोई राजा महाराजा नहीं है. प्रजातंत्र को मजबूत बनाना चाहिए.

अशोकनगर। कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के छोटे भाई विधायक लक्ष्मण सिंह एक दिवसीय दौरे पर अशोकनगर पहुंचे. लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आम जनता के पैसे से ही बजट तैयार किया जाता है. भाजपा इस जनता के पैसों को बगैर हिसाब के खर्च कर रही है. इस संबंध में भाजपा नेताओं ने सदन में चर्चा ही नहीं होने दी. भाजपा जनता का करोड़ों रुपए बर्बाद करने का काम कर रही है.

कार्यकर्ताओं को संबोधित लक्ष्मण सिंह
  • चुटकी बजाकर दी यह चेतावनी

विधायक लक्ष्मण सिंह ने भाजपा नेताओं ओर जिला प्रशासन को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि इन भाजपा नेताओं का दिल बहुत छोटा होता है. अधिकारियों को आगे कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान करने का काम करते है. मैं पुलिस वालों, तहसील वालों और भाजपा के बड़े नेताओं को मंच से खुली चेतावनी देता हूं कि यदि मेरे किसी भी कार्यकर्ता को व्यक्तिगत टारगेट कर परेशान किया, तो पूरी पार्टी उनके साथ है. ऐसे लोगों की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी. अधिकारियों से मेरा कहना है कि आप योजना लागू करें. क्योंकि सरकारें तो आती-जाती जाती रहती हैं, इस सरकार का भी एक-एक मिनट निकलता जा रहा है. अब दोबारा से यह सरकार बनने वाली नहीं है. इसलिए राजनीतिक दल के लिए काम ना करते हुए शासन के हित में काम करें.

प्रॉफिट में जमीन के मालिक की हो हिस्सेदारी: दिग्विजय सिंह

  • इंग्लैंड की महारानी के बहाने सिंधिया पर चुटकी

वहीं विधायक लक्ष्मण सिंह ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर चुटकी लेते हुए इंग्लैंड की महारानी का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि हाल ही में महारानी ने कहा है, कि अब मुझे महारानी कह कर संबोधित ना करें और प्रजातंत्र को मजबूत करें. उन्होंने हंसते हुए लहजे में कहा की इसलिए हमारे प्रदेश में भी अब समझ लेना चाहिए कि अब कोई राजा महाराजा नहीं है. प्रजातंत्र को मजबूत बनाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.