अशोकनगर। उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, वैसे ही कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां ताबड़तोड़ रैलियां और चुनावी सभा कर रहे हैं. मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया राम लोधी के पक्ष में आम सभा को संबोधित करने पूर्व सीएम कमलनाथ पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी पर कई जुबानी हमले किए.
आम सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जब किसी विधायक या सांसद का निधन हो जाता था, तब उपचुनाव होते थे. पूर्व सीएम ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर ने कभी सपने में भी यह नहीं सोचा था कि उनके बनाए संविधान को इस तरह से तोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां तो सौदेबाजी कर उपचुनाव कराए जा रहे हैं.
पढ़ें:कमलनाथ का कार्यकर्ताओं को संदेश, बीजेपी नोटों की सरकार
बाबा साहब ने कभी इस बात का विचार भी नहीं किया होगा कि इस हद तक राजनीति गिर जाएगी. बीजेपी द्वारा अनैतिकता पूर्ण सरकार गिराई गई. क्योंकि चुनाव तो एक पर्व के रूप में होता है. जिसको घृणित करने का काम भाजपा ने किया है.