अशोकनगर। पूर्व सीएम कमलनाथ कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे के पक्ष में सभा को संबोधित करने अशोकनगर पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर कटाक्ष किया.
सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि सीएम को नौजवान की पीड़ा नहीं दिखती. सीएम की आंखें नहीं चलती, कान नहीं चलते, केवल मुंह चलता है. जबकि मुंह चलाने और प्रदेश चलाने में बहुत अंतर है. कमलनाथ ने कहा कि शिवराज कहते हैं कि 15 महीने का हिसाब दो. लेकिन पहले वे 15 सालों का हिसाब दें, मैं 15 महीने का हिसाब देने को तैयार हूं. 15 महीने में ढाई महीने लोकसभा चुनाव और आचार संहिता में चला गया. 1 महीने सौदेबाजी में लगा दिए. साढ़े 11 महीने में जनता सब जानती है.
सिंधिया को बीजेपी नहीं बनाएगी दामाद
वहीं सिंधिया पर तंज कसते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि सिंधिया कह रहे थे कि कांग्रेस में अब कोई नेता नहीं बचा. कांग्रेस खत्म हो गई है, मैं तो कहना चाहता हूं कि सिंधिया को दूल्हा तो बना दिया, लेकिन दामाद नहीं बनाएंगे. मैं महाराजा नहीं हूं, मैं मामा नहीं हूं, मैंने चाय नहीं बेची मैं तो कमलनाथ हूं.