अशोकनगर। लोकसभा चुनाव में अपनी परंपरागत सीट से चुनाव हारने के बाद पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने मंत्रियों के साथ अशोक नगर पहुंचे. नगर प्रवेश के दौरान उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत हुआ.
ज्योतिरादित्य सिंधिया का शहर के लोगों और कार्यकर्ताओं ने भव्य और आकर्षक तरीके से स्वागत किया. इस दौरान एचडीएफसी चौराहे से एक विशाल जनसमूह के साथ सिंधिया विश्राम गृह पहुंचे, जहां उन्होंने आमजन को संबोधित किया.
अपने संबोधन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 'मैं बहुत लंबे समय बाद अपने घर आया हूं. लेकिन मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं मैं तब भी आपके साथ था और जीवन की हर सांस तक आपके साथ रहूंगा.' उन्होंने शहर की जनता को अपने परिवार का सदस्य बताया. साथ ही हर मुश्किल समय पर उनका साथ देने की बात भी कही.
इसके बाद विश्राम गृह में उन्होंने अपने मंत्रियों के साथ जिले के कलेक्टर, एसपी सहित लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया. साथ ही लोगों की समस्याओं का जल्द निराकरण करते रहने की बात भी कही.