अशोकनगर। मध्यप्रदेश उपचुनाव में इंसानों के साथ जानवरों का भी बोलबाला है. एक तरफ जहां सीएम शिवराज और सिंधिया खुद को टाइगर कहते हैं. वहीं दूसरी ओर इंदौर के बीजेपी कार्यालय में आज कार में सवार होकर एक गाय पहुंची. अशोकनगर के साडोर में चुनावी सभा में सिंधिया ने खुद को काला कौआ कहा.
बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के पक्ष में आम सभा करने साडोरा पहुंचे. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि जब हम छोटे थे. तो हमें हमारी मां, मौसी, पिता, मामा एक कहानी सुनाती थी, कि ''झूठ बोले कौआ काटे, काले कौए से डरियो'' ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सुन लो कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया काला कौआ है.
पढ़ें:कार में सवार होकर भाजपा कार्यालय पहुंची गाय, कैलाश विजयवर्गीय ने किया स्वागत
राजनीति कुछ भी हो लेकिन उनके इस बयान के बाद लोग यही कह रहे हैं. कि कांग्रेस में टाईगर थे, लेकिन बीजेपी में आकर ज्योतिरादित्य सिंधिया कौआ भी बन गए हैं. गौरतलब है कि इसके पहले सिंधिया का टाइगर वाला बयान सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में रहा है.