अशोकनगर। मध्य प्रदेश में हुए उपचुनाव में अशोकनगर की दोनों सीटें बीजेपी के खाते में चली गई हैं. मुंगावली से बृजेंद्र सिंह ने जीत की हैट्रिक लगाई तो अशोकनगर से जजपाल सिंह जज्जी जीते. दोनों ही प्रत्याशियों ने उपचुनाव में जीत दर्ज कर शिवराज सरकार को मजबूती दी है. अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी ने 10,000 से अधिक तो मुंगावली विधानसभा के प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव ने 20 हजार से अधिक मतों से जीत कर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है.
अशोकनगर से विजयी प्रत्याशी जजपाल सिंह ने इस जीत को अपने इष्ट देव एवं जनता की जीत बताया है. उनका कहना है कि मैंने कई चुनाव लड़े हैं. जीत और हार तो होती ही रहती है. लेकिन इस बार जनता ने जो अपार प्रेम उन्हें दिया है, इसके वे सदैव ऋणी रहेंगे. शहर के विकास एवं हित के लिए वे लगातार तत्पर रहेंगे. उनका कहना है कि भाजपा के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के आशीर्वाद से वह क्षेत्र का विकास करेंगे.
मुंगावली भाजपा प्रत्याशी एवं राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का कहना है की क्षेत्र की जनता का अपार प्रेम एवं आशीर्वाद उन पर बना रहा. कांग्रेस ने कई तरह के मुद्दे बनाकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया. लेकिन क्षेत्र की जनता बहुत ही सजग और समझदार है. जिन्होंने अपना आशीर्वाद बीजेपी को दिया. मुंगावली विधानसभा क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना ही पहली प्राथमिकता होगी.