अशोकनगर। विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने ग्राम सेजी में नल जल योजना का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया है. इस योजना के तहत पूरे गांव में घर घर पानी पहुंचाया जाएगा.नल जल योजना का अशोकनगर विधानसभा के 31 गांव को लाभ मिलने जा रहा है.जिनमें कई गांव में नल जल योजना का कार्य शुरू हो चुका है. इसके बाद मार्च में लगभग एक सैकड़ा से अधिक ग्रामों को नल जल योजना के तहत शामिल किया जाएगा.
अशोकनगर विधानसभा के प्रत्येक ग्राम में नल-जल जल योजना पहुंचेगी. जिससे ग्रामीणों एवं बहन बेटियों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. विधायक जज्जी ने भूमि पूजन के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा है कि मैंने ग्रामीण अंचल में पहुंचकर अक्सर देखा है कि बहन बेटियां दूर दूर से पानी भरकर लाती हैं. हर दिन इसी समस्या से जूझती है.मेरा हमेशा प्रयास रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बड़े स्तर पर चलाई जा रही नल जल योजना के तहत अशोकनगर विधानसभा क्षेत्रवासियों को इसका फायदा मिले.
आने वाले 2-3 सालों में पूरी विधानसभा क्षेत्र में नल जल योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचेगा.उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत राजघाट बांध से पानी आएगा. प्रत्येक गांव में पानी की टंकी बनेगी. विधानसभा के प्रत्येक गांव में घर-घर तक पानी पहुंचेगा.साथ ही उन्होंने नल जल योजना का कार्य शुरू होने पर सभी ग्रामीणवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं हैं.