अशोकनगर। मुंगावली विधानसभा से चुनाव जीतने के बाद मन्नत पूरी होने पर राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह चुनरी यात्रा लेकर करीला मंदिर पहुंचे. जहां रात को उन्होंने मंदिर परिसर में राई नृत्य कराया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान ना तो नेताजी ने रखा और ना ही पुलिस-प्रशासन इसका पालन करवा सका.
कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए बृजेंद्र सिंह यादव ने मन्नत मांगी थी कि, अगर वो चुनाव जीतते हैं, तो करीला धाम जाकर मां जानकी दरबार में राई नृत्य कराएंगे, मन्नत को पूरा करने के लिए अशोकनगर लव-कुश मंदिर से करीला धाम तक चुनरी यात्रा निकाली. जहां एक सैकड़ा नृत्यांगना द्वारा नृत्य का आयोजन किया किया गया. धार्मिक स्थल पर लगभग हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. जहां ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और ना ही मास्क का प्रयोग किया गया. हैरत की बात ये है कि, इस पूरे आयोजन के दौरान पुलिस एवं प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था रही. और ये सब पुलिस एवं प्रशासन की नाक के नीचे होता रहा. मौके पर कोरोना गाइडलाइन के निर्देश हवा होते दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें: ETV ETV ETV महिला सिपाही भर्ती के लिए 155 सेमी लंबाई तय, 4 हजार बंदियों की बढ़ी परोल: गृह मंत्री
अशोकनगर जिले का करीला माता मंदिर देशभर में प्रसिद्धि है. कहा जाता है कि, यहां आकर लोग जो भी मन्नत मांगते हैं, वो पूरी होती है. मन्नत पूरी होने के बाद इस मंदिर में नृत्यांगना द्वारा मंदिर परिसर में नृत्य कराया जाता है.