अशोकनगर। जिले में देर शाम कदवाया में किराना व्यापारी के साथ दो लोगों ने दुकान में घुसकर मारपीट कर दी. जिसमें पुलिस द्वारा कमजोर धारा लगाने को लेकर व्यापारियों ने धरना देने की चेतावनी दी है. जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर कदवाया में किराना व्यापारी मनीष साहू के साथ दो लोगों ने दुकान में घुसकर मारपीट की. इस मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है.
शराब के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट
व्यापारी साहू ने बताया कि इन दोनों लोगों ने शराब के लिए उनसे 500 रुपए की मांग की थी, जब उन्होंने देने से मना कर दिया, तब इन्होंने शाम को मेरे उनके साथ लाठी और डंडों से मारपीट की. बाद में दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए, तो वहीं जब व्यापारी द्वारा पुलिस से शिकायत की गई तो पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर इतिश्री कर ली. वहीं सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर बदमाशों को दुकान के अंदर मारपीट करते हुए देखा जा सकता है. वहीं पुलिस की कार्रवाई से व्यापारियों में नाराजगी है.धाराएं नहीं बढ़ाए जाने पर पुलिस के खिलाफ व्यापारी वर्ग प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं.
अशोकनगर में लगातार अपराधियों द्वारा व्यापारियों को निशाना बनाया जा रहा है. दो दिन पहले पिपरई थाना क्षेत्र में एक व्यापारी की आंखों में मिर्ची भर कर बंदूक की नोक पर लूट ली गई. अपराधियों के द्वारा दो हवाई फायर भी किए थे, जो कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यप्रणाली सवालिया निशान खड़े करता है.