ETV Bharat / state

पोते को बचाने दादी ने लगा दी कुएं में छलांग, दोनों की मौत

author img

By

Published : Nov 18, 2019, 12:19 PM IST

कुएं में गिरने से दादी-पोते की मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. पहले पोता कुएं में गिरा था, उसे बचाने के लिए उसकी दादी ने भी छलांग लगा दी, बाद में दोनों की मौत हो गई.

कुएं में गिरने से दादी-पोते की मौत

अशोकनगर। विक्रमपुर चौकी इलाके में दादी और पोते की कुएं में गिरने से मौत हो गई. कुएं में दादी-पोते के गिरने की खबर लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को बाहर निकाला. आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

कुएं में गिरने से दादी-पोते की मौत

परिजनों ने बताया कि खेलने के दौरान शिवांत कुशवाहा कुएं में गिर गया था. उसे बचाने के लिए उसकी दादी ने भी कुएं में छलांग लगा दी. दादी को तैरना नहीं आता था. इसके बाद भी ममता इतनी कि पोते को बचाने के लिए उसने अपनी जान की परवाह नहीं की. इसके बाद मौके पर मौजूद शिवांत की बहन वैष्णवी दौड़कर घर पहुंची और परिजनों को इसकी सूचना दी.

ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दादी और पोते की मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में मातम पसर गया. जिसने भी यह बात सुनी, तो उसकी आंखों में आंसू आ गए.

अशोकनगर। विक्रमपुर चौकी इलाके में दादी और पोते की कुएं में गिरने से मौत हो गई. कुएं में दादी-पोते के गिरने की खबर लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को बाहर निकाला. आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

कुएं में गिरने से दादी-पोते की मौत

परिजनों ने बताया कि खेलने के दौरान शिवांत कुशवाहा कुएं में गिर गया था. उसे बचाने के लिए उसकी दादी ने भी कुएं में छलांग लगा दी. दादी को तैरना नहीं आता था. इसके बाद भी ममता इतनी कि पोते को बचाने के लिए उसने अपनी जान की परवाह नहीं की. इसके बाद मौके पर मौजूद शिवांत की बहन वैष्णवी दौड़कर घर पहुंची और परिजनों को इसकी सूचना दी.

ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दादी और पोते की मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में मातम पसर गया. जिसने भी यह बात सुनी, तो उसकी आंखों में आंसू आ गए.

Intro:अशोकनगर. विक्रमपुर चौकी अंतर्गत हृदय विदारक घटना सामने आई है. जिसमें खेत पर रखवाली के दौरान कुएं में गिरकर दादी और पोते की मौत हो गई. मामले की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो बड़ी संख्या में ग्रामीण जन कुए के आसपास एकत्रित हो गए. ग्रामीणों द्वारा कुएं में कूदकर दादी और पोते को बाहर निकाला गया. जिसके तुरंत बाद उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. लेकिन परीक्षण के दौरान डॉक्टर ने दादी और पोते दोनों को मृत घोषित कर दिया.Body:ममता के वशीभूत होकर तैरना नहीं आने के बाद भी एक दादी ने अपने डूबते पोते को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी. यह घटना विक्रमपुर चौकी अंतर्गत आने वाले गांव की है. जब शिवांत कुशवाह अपनी दादी गुड्डी बाई और अपनी नातिन वैष्णवी के साथ घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर खेत पर बने कुएं पर गए थे. वही खेलने के दौरान शिवांत कुएं में गिर गया. जब यह घटना को दादी ने अपनी आंखों से देखा तो बगैर को सोचे हुए दादी ने भी कुएं में छलांग लगा दी. यह पूरा नजारा पास खड़ी नातनी वैष्णवी देख रही थी.जब उसने दौड़कर कुए के पास आकर देखा कि नानी पानी के अंदर डुबकी मार रही है,तभी वैष्णवी ने कुएं से दौड़ लगाकर यह पूरी घटना जाकर अपनी मां विनीता को बताई. जिसके बाद गांव में जानकारी लगते ही हाहाकार मच गया. परिजन और ग्रामीण दौड़कर कुए के पास पहुंचे, और कुएं में कूदकर दोनों को बाहर निकाला गया.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दादी और पोते की मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में मातम पसर गया. जिसने भी यह बात सुनी तो हर शख्स की आंखें नम हो गई.
बाइट- मृतक के परिजनConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.